बेमेतरा

रानी दुर्गावती के आदर्शों का करें अनुशरण
26-Jun-2022 3:50 PM
रानी दुर्गावती के आदर्शों का करें अनुशरण

विधायक ने दुर्गावती चौक सहित सामाजिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून।
नगर बेरला में तहसील स्तरीय वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती की शैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारभ किए। इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज तहसील स्तरीय धुव(गोड) आदिवासी समाज बेरला द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस का आयोजन किया गया है,वीरांगना रानी दुर्गावती हमारे देश की वो वीरांगना है,जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से युद्ध कर वीरगति को प्राप्त हो गई. वे बहुत ही बहादुर और साहसी महिला थीं, मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये और नारी शक्ति का प्रतिमान बनी,रानी दुर्गावती का बलिदान महिलाओं में हमेशा साहस जगाता रहेगा,अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था

वीरांगना के आदर्शो का अनुसरण कर उनके बताए रास्ते पर चलने की अवशयकता हैअपने पति की मृत्यु के बाद न केवल उनका राज्य संभाला बल्कि राज्य की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां भी लड़ी. हमारे देश के इतिहास की बात की जाये तो बहादुरी और वीरता में कई राजाओं के नाम सामने आते है, लेकिन इतिहास में एक शक्सियत ऐसी भी है जोकि अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है वे हैं रानी दुर्गावती. रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनीं, और उन्होंने कई वर्षो तक गोंडवाना में शासन किया.अपनी वीरता के लिए जानी जाने वाली रानी दुर्गावती का युद्ध कौशल सराहनीय था। वहीं उनके शासन काल में मठ, मंदिर, कुएं, बाबड़ी, धर्मशाला सहित अनेक धार्मिक, सामाजिक संस्कारित कार्य हुए जो कि आज भी प्रेरणादायी हैं।रानी दुर्गावती गोंडवाना अंचल ही नहीं पूरे देश की शान थीं, उनका शौर्य आज भी अनुकरणीय और नारी शक्ति के गौरव व गरिमा का प्रतीक है,रानी दुर्गावती गढ़ मंडला शान है, रानी दुर्गावती ने राज्य और देश की आन बान शान के लिए न केवल ब्रिटिश हुकूमत और मुगलों से लोहा लिया बल्कि मुगल सेना के दांत खट्टे करके अपने शौर्य का भी उदाहरण पेश किया साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किए एवं समाज जनो के मांग अनुरूप नगर बेरला में वीरांगना रानी दुर्गावती चौक सहित सामाजिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा।

इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, राजकुमार ठाकुर जिलाअध्यक्ष ध्रुव  समाज, हीरा देवलाल वर्मा, रासबिहारी कुर्रे, नवाज मो. मुंशी खान, भारतभूषण साहू, नदलाला मरकमा, प्रवीण शर्मा, राजेश दुबे, पीआर सिन्हा, मोहन हीरवानी, विजय जैन, अवधराम देवांगन,बसंत साहू, नारायण डगरे,नेहा सुराना,प्रमोद गौसेवक, प्रमोद ठाकूर,सुनील जैन, सत्यनरायन साहू,गंगाराम धीवर, रामखिलावन ध्रुव, खिलावन ध्रुव, राजू साहू, चित्ररेखा साहू, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत, विक्की, परेटू गोड आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news