कोरिया

नवीन जिला अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल के साथ स्पोर्ट्स काम्पेेक्स का निर्माण शुरू
26-Jun-2022 4:06 PM
नवीन जिला अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल के साथ स्पोर्ट्स काम्पेेक्स का निर्माण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 जून।
कोरिया जिले का नवीन जिला चिकित्सालय भवन की स्वीकृित मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है निर्माण कार्य प्लिंथ लेबल तक पूरा हो गया है। वहीं महिला एवं शिशु अस्पताल का निर्माण भी जारी है, इसी तरह पहली बार स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य भी जारी है, वर्षो बाद कोरिया जिला मुख्यालय में तीनों निर्माण कार्यो की शुरूआत लंबे समय के इंतजार के बाद हुई है।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2019 के बाद ही नवीन जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए प्रयास शुरू हो गए थे, परन्तु इसके शुभारंभ होने में तीन वर्ष लग गए। नवीन जिला चिकित्सालय का निर्माण जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे ग्राम पंचायत कंचनपुर में निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए 35 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकत की गयी है। नवीन जिला चिकित्सालय बृहद स्तर पर बनाया जा रहा है, जो दो सौ से अधिक बिस्तरों का होगा। विदित हो कि वर्ष 1998 में कोरिया जिले का गठन होने के बाद जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र परिसर में ही जिला गठन के पश्चात जिला चिकित्सालय भवन बनाया गया पहले यहां 100 बिस्तरीय रहा जिसके बाद 150 बिस्तरीय कर दिया गया। इसके बावजूद यहॉ विभिन्न सीजन में मरीजों की संख्या जब ज्यादा आने लगती है तो बेड की कमी का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए नवीन जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। अब कंचनपुर में भव्य नवीन जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके बन बाने के बाद यह जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जहॉ पर्याप्त बेड होंगे साथ ही विभिन्न विभागों वार्डो के साथ तमाम तरह की सुविधाएॅ जिले के मरीजों को मिलेगी।

नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण का कार्य दो माह पूर्व शुरू किया गया, इसके बाद अब बरसात का मौसम आ गया, जिससे कि निर्माण कार्य की गति बढ़ाने में दिक्कत होगी, क्योकि कई मजदूर इस दौरान खेती बाड़ी में जुट जाते है, जिसके चलते अस्पताल भवन के निर्माण कार्य प्रभावित होती। जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाना है। यदि समय सीमा में नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाता है वर्ष 2024 के जाते जाते नवीन जिला चिकित्सालय भवन का शुभारंभ भी कर दिये जाने की संभावना है।    

बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम पंचायत कंचनपुर में जिस जगह पर नवीन जिला चिकित्सालय भवन निर्माण करोडों रूपये की लागत से बनाया जा रहा है, उसके पास में ही मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कार्य भी  शुरू कर दिया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार अलग मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएॅ मौजूद रहेंगी। मातृ शिशु चिकित्सलय के बन जाने के बाद जिले के गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं के उपचार के लिए बेहतर सुविधा जिला मुख्यालय में मिल सकेगा। जिससे कि जिले के महिलाओं को विभिन्न रोगों एवं शिशुओं के विभिन्न रोगों के लिए दूसरे शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

करोड़ों की लागत से बन रहा स्पोटर््स काम्पलेक्स
शहर में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग के किनारे करोडों रूपये की लागत से  भव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू है। निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल किया गया था। जानकारी के अनुसार करोडों की लागत से बन रहे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में कई इंडोर गेम की सुविधा खेल प्रेमियों को एक साथ ही एक ही समय में मिल सकेगा। जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और वर्ष  2023 में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा जिसके बाद जिला मुख्यालय सहित जिले के खेल प्रेमियों को एक अच्छा सुविधायुक्त स्थान मिल सकेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news