जशपुर

टेकरी हनुमान को पूजा, यीशु के संडे प्रेयर में भी शामिल हुए सीएम
26-Jun-2022 4:10 PM
टेकरी हनुमान को पूजा, यीशु के संडे प्रेयर में भी शामिल हुए सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुनकुरी, 26 जून। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी के महागिरजा घर में प्रदेश के समृद्धि के लिए की कामना की। मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा के अपने भेंट मुलाकात दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुनकुरी के नगरीय क्षेत्र स्थित विख्यात महागिरजा घर दर्शन करने पहुँचे। चर्च परिसर में मुख्यमंत्री का पारंपरिक नृत्य एवं बच्चों द्वारा मनोरम वेलकम गीत के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने प्रभु यीशु से क्षेत्र, प्रदेश और देश के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान  मुख्यमंत्री ने चर्च के  विशप इमानवेल केरकेट्टा, पादरी सुनील कुजूर से भेंट कर चर्चा भी की।

वहीं हनुमान टेकरी मंदिर पहुंचे। इसकी 2006 में स्थापना की गई थी। मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने बताया, हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की।

पत्थलगांव सडक़ मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है हनुमान टेकरी मंदिर। मंदिर के ट्रस्टियों ने स्थानीय विधायक यू डी मिंज के सहयोग की मुख्यमंत्रीके समक्ष सराहना की। कहा, मन्दिर के निर्माण में श्री मिंज का अभूतपूर्व योगदान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news