रायगढ़

जिलाधीश के आदेश की अवहेलना कर रहे पूर्व बीईओ
26-Jun-2022 4:36 PM
जिलाधीश के आदेश की अवहेलना कर रहे पूर्व बीईओ

 21 को हुए निलंबित और 24 को किया आदेश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जून।
21 तारीख को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधीश ने तत्काल प्रभाव से एके भारद्वाज को बीईओ के पोस्ट से टर्मिनेट कर तेलीकोट हाई स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। परंतु अब तक वे मनमाना रवैया अपनाते हुए अपनी गद्दी पर काबिज हैं। वहीं 24 जून को उन्होंने कार्यालयीन आदेश भी जारी किया है। इतना ही नहीं, भारद्वाज द्वारा एलएन पटेल को अब तक प्रभार भी नहीं दिया गया है। वहीं बीईओ के रूप में ही स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं।

संवेदनशील जिलाधीश भीमसिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से एलएन पटेल को 21 तारीख को ही बीईओ खरसिया पोस्टेड कर दिया गया। वहीं उन्होंने ज्वाईनिंग भी कर ली। परंतु एके भारद्वाज के अडिय़ल रवैये से सभी कर्मचारी एवं अधिकारी परेशान हो रहे हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि आवश्यक दस्तावेजों में किस से साइन करवाएं। बताया जा रहा है कि एके भारद्वाज के द्वारा समस्त कर्मचारियों को दबाव पूर्वक कहा जा रहा है कि मुझसे ही सभी दस्तावेजों में साइन करवाओ। ऐसे में अधीनस्थ कर्मचारियों के सामने दुविधा की स्थिति बनी हुई है। 21 जून को दिए गए जिलाधीश के आदेश की अवहेलना चरम पर की जा रही है। वहीं नया सत्र भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सारे आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

इस मनमानी को लेकर जब डीईओ आरपी आदित्य से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि एलएन पटेल ही प्रभार पर हैं। एक-दो दिन ऑडिट का कार्य था इसलिए संभव है कि दोनों रहे हों, परंतु एलएन पटेल ने एकतरफा प्रभार ले लिया है और मैंने कह भी दिया है कि अब पटेल ही प्रभार में रहेंगे। बता दें अभी तक भारद्वाज ने प्रभार नहीं दिया है। शनिवार और रविवार कार्यालय अवकाश है, संभव है सोमवार को भारद्वाज द्वारा प्रभार सौंप दिया जाएगा। परंतु भारद्वाज के इस अडिय़ल रवैये से पूरा शिक्षा विभाग परेशान हो रहा है। वहीं जिलाधीश के आदेश का माखौल भी उड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news