रायपुर

एक्सिस बैंक घोटाला, पुलिस ने सीज किए दर्जन भर खाते, 98 लाख रुपए होल्ड
26-Jun-2022 7:41 PM
एक्सिस बैंक घोटाला, पुलिस ने सीज किए दर्जन भर खाते, 98 लाख रुपए होल्ड
खातों में फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के बाद पुलिस ने वापसी के लिए बनाया दबाव
 
छत्तीसगढ़ संवाददाता
 
रायपुर, 26 जून। मुजगहन थाना अंतर्गत ग्राम डूण्डा स्थित एक्सिस बैंक में किए गए 16 करोड रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में, जानकारी जुटाकर पुलिस ने अब बैंक खातों को सीज कर दिया है। फर्जीवाड़ा उजागर होने के तीसरे दिन 98 लाख रुपए होल्ड कर उसे वापस कराने बैंकों को दबाव बनाने कोशिश है। एक्सिस बैंक में करोड़ों रूपये के धोखाधड़ी के मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं इसके बाद से छानबीन चल रही है। आरोपियों के कब्जे से अब तक नगदी रकम 1 करोड़ 22 लाख 95 हजार रूपये किया गया है जब्त किया गया है। अलग - अलग बैंक खातों में उपलब्ध 98 लाख रूपये को भी होल्ड कराकरा बैंक को रिवर्स कराया जा रहा है। 24 घंटे के भीतर मामले में आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर एवं अन्य राज्यों में टीमें रवाना कर आरोपियों की गिरफ्तारी के किये जा रहे है, हर संभव प्रयास। प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया एवं उन्हीं चेक बुक के माध्यम से अन्य बैंक खातों में फर्जी तरीके से रकम स्थानांतरित कराया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के ईरादे से स्वयं के लाभ के लिए अवैधानिक तरीके से छल कर कूटरचना कर बैंक से करीबन 16,40,12,655/- रूपये का धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 84 लाख 95 हजार रूपये जप्त किया जा चुका है। प्रकरण से संबंधित 38 लाख रूपये जप्त करने के साथ ही अब तक कुल 1 करोड़ 22 लाख 95 हजार रूपये जब्त किया जा चुका है तथा अलग - अलग बैंक खातों में उपलब्ध 98 लाख रूपये को भी होल्ड कराकरा बैंक को रिवर्स कराने की प्रक्रिया की जा रहीं है। 
 
आरोपियों की पतासाजी हेतु पृथक - पृथक टीमें बनाकर दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर एवं अन्य कई राज्यों में रवाना किया गया है। आरोपियों द्वारा बैंक को जो आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है उस दिशा में रकम बरामद करने एवं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news