रायपुर

ठग मास्टरों ने डुंडा से जम्मू कश्मीर तक खोले हैं खाते, 11 बैंकों के बारे में हाथ लगी जानकारी, मैनेजर समेत तीन की पुलिस रिमांड तय
26-Jun-2022 8:49 PM
 ठग मास्टरों ने डुंडा से जम्मू कश्मीर तक खोले हैं खाते, 11 बैंकों के बारे में हाथ लगी जानकारी, मैनेजर समेत तीन की पुलिस रिमांड तय

16 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी के खुलासे के बाद जांच तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। मुजगहन के डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में फर्जीवाड़ा कर 16 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। ठगों ने सिर्फ दिल्ली मुंबई नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर तक में जाकर खाते खुलवाए और यहां से रायपुर की ई तिजोरी साफ कर दी। बारी-बारी से रकम के ट्रांसफर करवाया। देशभर के कई शहरों में इस तरह से रुपये हड़पने के लिए 11 खाते खुलवाए। पुलिस ने स्पेशल टीमें बनाकर अब दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, गुजरात के साथ जम्मू कश्मीर में छानबीन की तैयारी की है। छह से सात टीमों को बैंक के दस्तावेज और उनके खातेदारों के बारे में तस्दीकी करने प्लान बना लिया है। इधर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत तीन से चार लोगों की पुलिस रिमांड लेने का भी फैसला लिया है। पुलिस तीन से पांच दिन की पुलिस रिमांड ले सकती है। आरोपियों से और पूछताछ होने के बाद सबसे बड़ी ठगी के कई राज बाहर आएंगे। इसके पहले शनिवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक्सिस बैंक घोटाला के बारे में खुलासा किया था। तेलंगाना से आए दो ठगों के सांठगांठ से बैंक की राशि हड़पने साजिश किया गया था। पुलिस थाना में बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच करने पर  छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर फर्जीवाड़ा किया था। प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

जम्मू कश्मीर में भी खाता

ठगों के बारे में जानकारी मिली है कि उन्होंने गुजरात, दिल्ली-मुंबई के अलावा जम्मू कश्मीर में भी बैंक खाते खोलकर वहां से फर्जीवाड़ा किया है। टीमें भेजकर उन खातों के बारे में भी जांच की जाएगी।

-अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी क्राइम

शासकीय विभाग में पहुंच

बताकर फर्जीवाड़ा

आरोपी सौरभ मिश्रा ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के माध्यम से कोटक महेन्द्रा के गुलाम मुस्तफा जिसका शासकीय विभाग में अच्छी पहचान बताया, उसके माध्यम से मण्डी बोर्ड के कुल 60 करोड़ रूपये को एक्सिस बैंक डूण्डा शाखा में जमा करवाया जहां से 09 आरटीजीएस तथा 02 स्थानांतरण के माध्यम से कुल 16 करोड़ 40 लाख रुपये से ज्यादा दूसरे खातों में ट्रांसफामर करवा लिए।

अभी पुलिस कस्टडी में ये 7 आरोपी

- संदीप रंजन दास मैत्रीकुुंज रिसाली जिला दुर्ग।

- समीर कुमार जांगडे विधानसभा रायपुर।

- सौरभ मिश्रा आजाद चौक रायपुर।

- मोह. आबिद खान सिविल लाईन रायपुर।

- गुलाम मुस्तफा आजाद चौक रायपुर।

- सत्यनारायण जे एन टी यू जिला मेडक तेलंगाना।

- सांई प्रवीण रेड्डी राजेन्द्र नगर तेलंगाना।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news