रायपुर

बादलों की ऊंचाई नहीं थी इसलिए थोड़ा बरसे
26-Jun-2022 8:51 PM
बादलों की ऊंचाई नहीं थी इसलिए थोड़ा बरसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। रविवार को सुबह से राजधानी को बादलों ने घेर रखा है। ये बादल रायपुर जिले और आसपास के शहरों, कस्बों में भी घिरे हैं। शहर में 11 बजे तक कहीं-कहीं बारिश होती रही।

सुबह घिरे बादलों से बारिश की बड़ी उम्मीद थी, लेकिन पूर्वान होते-होते धूप निकल आई। मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा का कहना है कि आज बादलों की ऊंचाई उतनी नहीं थी। इतना भी पानी गिरा बहुत है। लेकिन एक सिस्टम बना है जिससे आज बारिश होने के चांसेस है। एक तुफानी चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ में आया है। वहां भारी बारिश हो सकती है।

मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की कमी पर उन्होंने कहा कि वातावरण में एक आपसोर टर्फ बनता है जो गुजरात से केरल तक होता है। यह टर्फ ही छत्तीसगढ़ का बारिश खींच रहा है। इसके चलते गोवा और महाराष्ट्र में बारिश रूकी हुई है।

मौसम विभाग से जारी अधिकृत बयान के अनुसार एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी उड़ीसा और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में कल रविवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

 प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। एक विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news