बेमेतरा

दो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की सहमति, पालकों को मिलेगी राहत-छाबड़ा
26-Jun-2022 9:06 PM
दो स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की सहमति, पालकों को मिलेगी राहत-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 जून। विधायक आशीष छाबड़ा ने जानकारी दी है कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु दो नए स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हुई है जिसमें शहर के बच्चे प्रवेश ले सकेंगे ज्ञात हो कि बेमेतरा शहर में आज तक एक भी केंद्रीय विद्यालय अथवा अंग्रेजी माध्यम के हायर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था नहीं थी कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही स्वामी आत्मा नंद की स्मृति में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की नीव रखी गई बेमेतरा शहर में एक ही अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया गया। इकलौते अंग्रेजी माध्यम स्कूल होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिला मुख्यालय होने के कारण लोगों का रुझान अपने बच्चों को बेमेतरा में पढ़ाने को लेकर रहा है।

स्वामी आत्मा नंद स्मृति शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वर्तमान में लगभग 750 बच्चे अध्ययनरत थे जिनके बैठने की व्यवस्था नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था सीटें कम होने की वजह से बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पा रहा था आम जनता की परेशानियों को समझते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने संवेदनशील के साथ बेमेतरा विधानसभा परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी निभाते हुए राजधानी में मुख्यमंत्री निवास तथा शिक्षा मंत्री से कई दौर की बातचीत कर इस बात को मनवाने में कामयाब रहे कि बेमेतरा शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए एक और स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाए, साथ ही विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विकास तथा ग्रामीण अंचल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु देवरबीजा और भीभौरी में भी स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जाए। जिस पर राज्य सरकार ने देवरबीजा मेंं स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति दी है।

विधायक आशीष छाबड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के लिए दो नए स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन के आशीर्वाद से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मैं शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का आगाज हुआ है देवरबीजा एवं भिभौरी में स्वामी आत्मानंद स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू के नेतृत्व में देवरबीजा सरपंच सुनीता नोहर देवांगन सहित देवरबीजा के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम जनता ने विधायक कार्यालय में विधायक आशीष छाबड़ा से भेंट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news