धमतरी

एसपी ने छात्र-छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
26-Jun-2022 9:07 PM
एसपी ने छात्र-छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 26 जून। धमतरी पुलिस द्वारा शासकीय आत्मानंद विद्यालय, बठेना में नशामुक्त धमतरी अभियान के अंतर्गत नशमुक्ति थीम पर चित्रकला एवं रंगोली का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य बच्चों में नशे दुष्प्रभाव तथा उससे बढ़ते अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति थीम पर चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।  सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम नशामुक्त धमतरी के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत गुड़ाखू, गांजा, बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। क्योंकि नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस दौरान डीएसपी. सारिका वैद्य, अर्जुनी टीआई गगन वाजपेई सहित शासकीय आत्मानंद स्कूल बठेना के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

एसपी बोले- परिजनों को बताए नशे के दुष्परिणाम पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अपने परिवार, रिस्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे। नशे से दूरी, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व अन्य लोगों को जागरूक करने की सलाह दिये। ऐसा करके आप लोग भी जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सकते हैं।

शासकीय आत्मानंद स्कूल हटकेशर धमतरी के छात्र छात्राओं को ये भी बताया गया, अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा। नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है, नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है। आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं। जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है। इस अभियान का यही मकसद है लोगों को नशा मुक्त करने के लिये जागरूक करना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news