कोरिया

विधायक की पहल पर पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण के लिए 6 करोड़ मंजूर
26-Jun-2022 9:18 PM
विधायक की पहल पर पुल-पुलिया सहित सडक़ निर्माण के लिए 6 करोड़ मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 जून।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार द्वारा द्वारा वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पूंजी से छिरहाटोला मार्ग लंबाई 4.75 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 99 लाख 91 हजार रूपए की  प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बहुप्रतीक्षित विकास कार्य हेतु राशि मंजूर किए जाने पर विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि करोड़ों की लागत से ग्राम पंचायत पूंजी के बादाम नाला होकर आश्रित ग्राम छिरहाटोला पहुंच मार्ग बनने से ज्वारीटोला, कर्री, चिड़ौला एवं माड़ीसरई गाँव के करीब 10 हजार आबादी को इसका फायदा होगा एवं सभी गाँव मुख्य धारा से जुड़ेंगे तथा पुल और सडक़ क्षेत्र के लिए आने वाले समय में लाइफ लाइन होगा। बता दें कि 3 दिन पहले ही विधायक कमरो की पहल पर प्रदेश सरकार ने ग्राम घाघरा से लावाहोरी मार्ग पर रांपा नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचविहीन मार्ग निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 85 लाख 36 हजार रूपए मंजूर किए हैं। यहां रांपा नदी पर पुल बनने से 10 गांव की करीब 10 हजार की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। ग्राम घाघरा, लावाहोरी, ठोरगी, खोहरा, सरगुजिहा पाठ, कुदरा, ढाब, कोरमा, कटरंगी एवं दुलारी ग्राम के ग्रामीणों को सीधे तौर पर उक्त पुल निर्माण का लाभ मिलेगा। विधायक गुलाब कमरो के द्वारा लगातार मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का मोहताज विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत आज विकास के मामले में शिखर पर पहुंच रहा है।

विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के लिए राज्य शासन से करोड़ों रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने वाले क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो कहते हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में जहां सडक़ और पुल-पुलिया नहीं होने की वजह से आसानी से लोगों का पहुंचना नामुमकिन था।

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में पूरी तरह से अनदेखी की, वहां हमारी सरकार हर बुनियादी सुविधा पहुंचाने दिन-रात एक किए हुए है। विधायक ने कहा कि सडक़ किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती है। इसके बनने से जहां लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलती है वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी तेजी से विकसित होती हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ग्राम पूंजी से छिरहाटोला मार्ग के लिए राशि मंजूर कर प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार ने हजारों ग्रामीणों के वर्षों पुराने सपने को साकार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news