रायगढ़

मानवकंकाल मिलने से दहशत
26-Jun-2022 9:59 PM
मानवकंकाल मिलने से दहशत

रायगढ़, 26 जून। कंचनपुर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। खोपड़ी गायब है और आसपास शर्ट-लूंगी और डंडा बरामद हुआ है इसलिए इस मामले को सुलझाने पुलिस ने पीएम के लिए कंकाल को मेडिकल कॉलेज भेजा है। यह वारदात थाना क्षेत्र की है।घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि घरघोड़ा से तकरीबन किलोमीटर दूर ग्राम कंचनपुर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मवेशी चराने जंगल की तरफ गए कुछ ग्रामीणों की नजर किनारे पड़े एक ऐसे कंकाल पर पड़ी जिसकी खोपड़ी नहीं थी।

जंगल में मानवकंकाल मिलने की खबर आसपास फैलते ही मौके पर भीड़ लगने लगी। वहीं, इसकी भनक पुलिस को लगते ही हरकत में आए वर्दीधारी तत्काल घटना स्थल गए और आसपास जायजा लिया तो गर्दन के नीचे से कमर तक कंकाल के कुछ अन्य हिस्से भी दिखे।  कंकाल से लगभग 30 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में एक डंडे के अलावा शर्ट और भी लावारिस पड़े मिले।

कंकाल को एकबारगी देख लगता है कि उसे किसी जानवर ने नोंच खाया है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ होगा।

आशंका है कि मृतक गड़रिया होगा। पुलिस पंचनामा करते हुए आसपास के लोगों से यह पूछताछ कर रही है कि महीनेभर के अंतराल में कौन लापता है ताकि मृतक की पहचान होने बाद आसानी से विवेचना हो सके। बहरहाल जंगल से कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । साथ ही उस डीएनए टेस्ट वगैरह भी कराया जाएगा। दूसरी तरफ घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news