कोण्डागांव

छात्रावासों, आश्रमों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकों से 5 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
26-Jun-2022 10:10 PM
छात्रावासों, आश्रमों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सकों से 5 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  26 जून।
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय रायपुर द्वारा स्वीकृत स्वस्थ-तन स्वस्थ-मन (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजना 2007 में निहित निर्देशानुसार कोण्डागांव जिला अंतर्गत संचालित विभागीय छात्रावास, आश्रमों में निवासरत् विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मान्यता प्राप्त चिकित्सक (एमबीबीएस अथवा बीएएमएस डिग्रीधारी) से 05 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

अनुबंधित निजी प्रेक्टिश्नर चिकित्सक को माह में कम से कम दो बार संस्था में निवासरत् विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा। प्रति परीक्षण 50 सीटर संस्था हेतु रू. 750 तथा 100 सीटर संस्था हेतु रू. 1200 तक नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। निजी प्रेक्टिश्नर चिकित्सक अपने लेटर पेड में एक या एक से अधिक संस्था हेतु अर्जित डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव में 05 जुलाई 2022 तक पंजीबद्ध डाक अथवा सीधे जमा कर सकते हैं। नियम, अनुबंध एवं शर्तों तथा संस्थाओं की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कोण्डागांव से कार्यालयीन दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news