दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट आरएस-1 के पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा, 28 केन्द्र बनाए गए
26-Jun-2022 10:14 PM
एनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट आरएस-1 के पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा, 28 केन्द्र बनाए गए

दोनों परियोजना के 65 पदों के लिए हजारों परीक्षार्थी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 जून।
एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना में फील्ड अटेंडेंट आरएस-1 के पदो की भर्ती के लिए 26 जून, रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिला के 4 नगरो बचेली, किंरदुल, दंतेवाड़ा गीदम में कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। 4 पालियो में सुबह 8 से 10 बजे, 11 से 1 बजे, दोपहर 2 से 4 और शाम 5 से 7 बजे तक परीक्षा का आयोजन हुआ।

बचेली में डीएव्ही, प्रकाश, केन्द्रीय विघालय, आदर्श सरस्वती स्कूल, किरंदुल में डीएव्ही, प्रकाश, केन्द्रीय विघालय, बीआईओपी, शा. गल्र्स हाईस्कूल, गीदम में अरूणोदय पब्लिक स्कूल, एनएमडीसी डीएव्ही पॉलीटेक्निक, सरस्वती शिशु मंदिर, एक्लव्य मॉडल स्कूल, शासकीय गल्र्स हायर सेसेकेंडरी स्कूल, शासकीय बायॅस हायर सेकेंडरी , आस्था विघा मंदिर, डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल, निर्मल निकेतन, दंतेवाड़ा में डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल, शासकीय पीजी कॉलेज, कन्या शिक्षा परिसर, लक्ष्य संस्थान, शासकीय गल्र्स हायर सेकेंडरी , शा. महेन्द्र कर्मा गल्र्स कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, भांसी आईटीआई कुल 28 परीक्षा केन्द्र थे।

मिली जानकारी के अनुसार किंरदुल में बनाये गये 5 परीक्षा केन्द्रो में चारो पालियो में 16871 पंजीकृत अभ्यर्थियो में 8590 शामिल हुए।

100 अंकों के प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान से 70 अंक एवं गणित व तर्कशक्ति के 30 अंक थे। अभ्यर्थियो ने बताया कि सामान्य ज्ञान में एक दो प्रश्नो को छोडक़र सभी प्रश्न स्थानीय जिला से सबंधित थे। जिला से संबंधित प्रश्नो से स्थानीय लोगो के चेहरे खिले वही बाहर राज्यो व क्षेत्रो से आये लोगो में मायूसी देखी गई। अभ्यर्थियो ने बताया कि जिला के विकासखंड, आश्रित गांव, ग्राम पंचायत से संबंधित प्रश्न आये थे।

जिला के शासकीय विभागो के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षको एवं हैदराबाद से आये अधिकारी परीक्षा के संचालन में शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस एवं सीआईएसएफ जवान सभी परीक्षा केन्द्र के आसपास मौजूद रहे। परीक्षा संचालन के देखरेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यो को रोकने के लिए केन्द्रो में सघन निरीक्षण के लिए उडऩदस्ता दल भी गठित किया गया था।

दोनो परियोजना में फील्ड अटेंडेंड के 65 पद है। इसके लिए करीब 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। रूकने व खाने पीने की व्यवस्था नही होने से बाहर राज्यो व प्रदेश के अन्य क्षेत्रो से परीक्षार्थियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। हजारो की संख्या में आये इन परीक्षार्थियो से बचेली नगर में मेले जैसे माहौल की स्थिति बन गई थी।

गौरतलब है कि यह परीक्षा पूर्व में 5 जून को होना था लेकिन प्रशासनिक कारणो की वजह से स्थगित करते हुए 26 जून को लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news