महासमुन्द

मालवाहक से 56 लाख का गांजा जब्त, राजस्थान के 3 बंदी
27-Jun-2022 12:05 PM
मालवाहक से 56 लाख का गांजा जब्त, राजस्थान के 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जून।
कोमाखान पुलिस ने शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 353 फ ारेस्ट नाका टेमरी के पास माल वाहक वाहन से 2 क्विंटल 80 किलो गांजा कीमती 56 लाख बरामद किया और इसके तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वाहन में मक्के की बोरियों के नीचे गांजा छुपाकर रखा था।

कोमाखान पुलिस के अनुसार राजस्थान की पासिंग गाड़ी ओडिशा की ओर से आते देख पुलिस के जवानों को संदेह हुआ। उक्त वाहन को रोक कर उसकी चेकिंग की गई। संदेह की पुष्टि भी हो गई।

कोमाखान थाना प्रभारी रामअवतार पटेल ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में ग्राम सुमेला थाना रास जिला पाली राजस्थान निवासी सवरा (35) ग्राम फाई सागर, जिला अजमेर राजस्थान निवासी खेतान चीता (26)  और ग्राम गुदिलीया थाना गंज जिला अजमेर राजस्थान निवासी पिन्टू रेगर (25) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त माल वाहक कीमती 5 लाख, 2 की-पैड मोबाइल कीमती 1 हजार, चांदी की माला 5 सौ रुपए व नकदी रकम 6 हजार 600 रुपए जब्त की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने ओडिशा से ही मक्के को गांजा के ऊपर पता न चले इसलिए रखा था। टेमरी नाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान जब गाड़ी आई तो चेक करने के लिए चालक व सवार लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। ऊपर में 50 जूट की बोरियों में मक्का था, लेकिन नीचे चेक किया तो 13 बोरियों में गांजा मिला। पकड़े गए तीनों आरोपी राजस्थान के हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news