राजनांदगांव

खाद के लिए स्टेट हाईवे में किसानों का प्रदर्शन
27-Jun-2022 2:15 PM
खाद के लिए स्टेट हाईवे में किसानों का प्रदर्शन

300 से ज्यादा किसानों ने किया सडक़ जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून।
डीएपी खाद का संकट झेल रहे किसानों का सब्र अब टूटने लगा है। सोमवार को मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे में स्थित कौड़ीकसा में किसानों ने चक्काजाम कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आसपास गांव के तकरीबन 300 किसानों ने सडक़ में उतरकर खाद की किल्लत को दूर करने की मांग की। मोहला-मानपुर स्टेट हाईवे में आवाजाही बंद होने का सीधा असर यात्री बसों पर पड़ा। वहीं रोजमर्रा से जुड़े लोग भी जाम में फंसे रहे।

मानसून सत्र प्रारंभ होने के साथ ही किसानों को खेती-किसानी के लिए डीएपी और यूरिया खाद की आवश्यकता है। इसके बावजूद सोसायटियों में डीएपी खाद की किल्लत होने से वनांचल के किसानों को किसानी कार्य में हानि उठानी पड़ सकती है। ऐसे में किसान खेती कार्य छोडक़र सोसायटियों का चक्कर लगा रहे हैं। इसके अलावा निजी दुकानों में डीएपी खाद अधिक दामों में बेचे जाने की शिकायतें भी सामने आ रही है। इधर किसान आज सोमवार को डीएपी खाद मुहैया कराने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे में  उतर आए हैं। किसानों के चक्काजाम करने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। वहीं चक्काजाम की खबर के बाद प्रशासनिक अमला भी किसानों को मनाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

इस संबंध में अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि किसान नाराज होकर चक्काजाम किया है। प्रशासन ने जल्द  ही संकट दूर करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चक्काजाम से आवाजाही प्रभावित हुई है। किसानों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news