धमतरी

54 स्कूली बसों की फिटनेस जांच, 24 में मिली खराबी, हफ्तेभर में सुधारने के निर्देश
27-Jun-2022 2:35 PM
54 स्कूली बसों की फिटनेस जांच, 24 में मिली खराबी, हफ्तेभर में सुधारने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  27 जून।
स्कूल खुलने के 11वें दिन आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बसों की फिटनेस जांच की। बसों में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिली। अफसरों ने 24 बसों पर 65 हजार 300 रुपए जुर्माना लगाया है, वहीं चालकों के आंखों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई, जिसमें 3 चालकों के दृष्टिदोष मिले हैं।

26 जून को शहर के बालक स्कूल मैदान में जिला परिवहन विभाग ने विभिन्न निजी स्कूलों के 54 निजी स्कूली बसों की फिटनेस जांच की। जिला परिवहन अधिकारी मोहम्मद मुजाहिद ने सभी स्कूल संचालकों को चालक, परिचालक समेत सभी दस्तावेज और बसों को लेकर एकलव्य खेल मैदान में बुलाया, जहां प्रत्येक वाहनों का 16 बिंदुवार चेकिंग किया गया।

सभी वाहनों में आगे पीछे पीला रंग, शैक्षणिक संस्था का नाम, बस के दोनों ओर में नौ इंच का पट्टी खिडक़ी में समांतर जाली की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार पेटी एवं अग्निशमन यंत्र सिग्नल लाईट, सीट के नीचे बस्ता रखने का पर्याप्त स्थान, प्रेशर हार्न, जीपीएस लोकशन ट्रेकिंग सिस्टम होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लायसेंस वैधता की जांच की गई। कई बसों में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर बस चालकों को सुविधा बढ़ाने चेतावनी दी है।  

वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किया गया
स्कूल वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण परिवहन विभाग के सहयोग से जिला चिकित्सालय धमतरी के नेत्र विभाग के टीम ने किया। 45 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 3 में दृष्टि दोष पाया गया। जिन्हें चश्मा का नंबर देकर बनाने की सलाह दी गई।
नेत्र जांच में नेत्र सहायक अधिकारी गुरूशरण साहू, डीके शुक्ला, संतोष साहू, बीके साहू एवं तोमेश्वर भंडारी कार्यालय सहायक ने अपनी सेवा दी।
- 110 स्कूल बसें हैं आरटीओ में पंजीकृत।
- 54 बसें जांच कराने आई।
- 16 बिंदुओं पर स्कूल बसों की जांच की जा रही है।
- 65300 रुपए जुर्माना वसूला गया।
- 24 बसों में मिली खामियां। इनकी 3 जुलाई को दोबारा जांच होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news