धमतरी

40 वार्डों में लगे 921 शिविर, 80 हजार का इलाज, 65 हजार को मुफ्त दवा
27-Jun-2022 2:36 PM
40 वार्डों में लगे 921 शिविर, 80 हजार का इलाज, 65 हजार को मुफ्त दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जून।
शासन की विभिन्न योजनाओं से लोग लाभांवित हो रहे हैं। सबसे अधिक सुविधा लोगों को उपचार में मिली है। आज आम जनता को छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल तक जाना नहीं पड़ता बल्कि आज अस्पताल स्वयं घर तक पहुंच रहा है। डेढ़ साल में 40 वार्डों में लगे 921 शिविर लगे हैं। 80 हजार का इलाज किया गया, जबकि 65 हजार को मुफ्त दवा दी गई।

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा के साथ हर छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज समय पर और सहजता से हो। इलाज के लिए किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना ना पड़े। उन्होंने अपनी इसी दूरदर्शी सोच और सूझबूझ से स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में रणनीति बनाकर, झुग्गी इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद सहित आम नागरिकों को बीमार पडऩे पर अस्पताल की भाग-दौड़ की बजाय, घर के आसपास इलाज उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की। डेढ़ साल पहले लागू हुई यह स्वास्थ्य योजना ना केवल लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है, बल्कि हर जरूरतमंद का समय पर उपचार कर उनका विश्वास भी जीत रही है।

स्लम इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट से 921 कैंप के जरिये अब तक 80 हजार से अधिक लोगों ने अपना उपचार कराया है। गौरतलब है कि धमतरी में नवंबर 2020 से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ लगातार जरूरतमंद और गरीब परिवारों को मिल रहा है। इसने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को न केवल बीमार होने पर इलाज का काम किया है, बल्कि स्वच्छता बनाए रखने और बीमार होने पर तुरंत इलाज कराने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया है। सीएमएचओ डा. डीके तुर्रे ने बताया कि धमतरी शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट से 24 जून 2022 तक 80 हजार 157 मरीजों का उपचार किया गया है।
कुल 65 हजार 737 मरीजों को दवा वितरण, 20 हजार 296 हितग्राहियों का लैब टेस्ट किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news