धमतरी

भगवान जगन्नाथ को स्वस्थ करने दे रहे काढ़ा, भक्तों को बांटा जा रहा प्रसाद
27-Jun-2022 2:39 PM
भगवान जगन्नाथ को स्वस्थ करने दे रहे काढ़ा, भक्तों को बांटा जा रहा प्रसाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  27 जून।
जगदीश मंदिर में रथयात्रा महोत्सव के तहत औषधि (काढ़ा) प्रसाद को श्रद्धालुओं को वितरण शुरू हो गया। शहर में रथयात्रा की परंपरा करीब 118 साल पुरानी है। पहले मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं का स्वरूप छोटा था। इसके बाद प्रतिमा खंडित होने के बाद ओडिशा के पुरी से नई प्रतिमा लाई गई।

अध्यक्ष डॉ. हीरा महावर, दिलीप राज सोनी, मोहन अग्रवाल ने बताया कि रविवार को श्री जगदीश मंदिर में श्रद्धालुओं को काढ़ा वितरण किया गया। सुबह साढ़े 7 बजे से ही काढ़ा प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। काढ़ा वितरण 29 जून तक चलेगा। इसके बाद 30 जून को सुबह साढ़े 9 बजे महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा देवी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। दूसरे दिन 1 जुलाई को शहर में ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी, जो सदर बाजार से होते हुए जनकपुर (गौशाला) परिसर पहुंचेगी। यहां ननिहाल में महाप्रभु 11 दिनों तक आराम करने के बाद 12 जुलाई को रथ की वापसी होगी। इस 21 दिवसीय महोत्सव को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news