महासमुन्द

युवक की करंट से मौत, माह भर बाद मामला दर्ज
27-Jun-2022 2:52 PM
युवक की करंट से मौत,  माह भर बाद मामला दर्ज

महासमुंद, 27 जून। एक महीने पूर्व ग्राम छिंदौली के पास करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में मर्ग जांच के बाद पुलिस ने ग्रामीण छिंदौली निवासी श्याम लाल साहू के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीण की लापरवाही के चलते खेतों के चारों ओर लगाए जीआई तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसकी वजह से युवक की जान गई है।

पुलिस के अनुसार ग्राम चिरको निवासी विनोद पटेल पिता हेमलाल की करंट लगने से 25 मई को मौत हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने गवाह हेमलाल पटेल, दानेश्वर साहू, उदय राम पटेल, यशवंत पटेल के बयान व पीएम रिपोर्ट और बिजली विभाग से प्राप्त निरीक्षण रिपोर्ट की बिना पर पाया कि छिंदौली के श्याम लाल साहू ने अपने खेत में फसल बचाने के लिए चारों ओर मेड में जीआईतार से घेरा किया है। घेरा किए गए लोहे के जीआई तार खेत में स्थित कृषि पंप के स्टार्टर के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस का कनेक्शन था। इस डिवाइस के माध्यम से जीआई फेंसिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। चिरको निवासी विनोद पटेल की इसी करंट के संपर्क में आने मौत हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news