महासमुन्द

महज 2 काठे की जमीन के लिए बेटे ने की हत्या, गिरफ्तार
27-Jun-2022 2:54 PM
महज 2 काठे की जमीन के लिए बेटे ने की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जून।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जिवतरा में दो दिन पूर्व हुए वृद्ध की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। वृद्ध के हत्या के आरोप में उसके छोटे बेटे जिवतरा निवासी चन्दू उर्फ  चन्देश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दो काठा जमीन के कारण 24 जून को वृद्ध अपने छोटे बेटे के घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे। वह मना करने के बावजूद गालियां देता रहा। वृद्ध ने अपनी बहू से भी गाली गलौच की तो बेटे ने आवेश में आकर अपने पिता की हत्या कर दी।

कोतवाली थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम जिवतरा निवासी रिखीराम साहू 60 साल की हत्या के आरोप में उसके छोटे बेटे चन्दू उर्फ  चन्देश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कार्रवाई के लिए दो अलग-अलग टीम बनाई और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एक टीम में कोतवाली प्रभारी व दूसरे टीम साइबर की टीम काम कर रही थी। दोनों ही टीम मृतक के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी एवं परिवार संबंधी, भूमि बंटवारा संबंधी एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया।

जांच के दौरान पता चला कि 23 जून रात 10-11 बजे रिखीराम को अपने बड़े बेटे डोगेश्वर साहू व छोटे बेटे चन्दू उर्फ  चन्देश्वर साहू के घर सामने देखा गया था। पुलिस को छोटे बेटे पर शक हुआ और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह टूटा और अपराध कबूल कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे चार भाई हैं। पिता ने चारों भाईयों को डेढ़-डेढ़ एकड़ जमीन बंटवारे में दिया है। इस साल 12 काठा में खेती करने के लिए अपने नाम में स्टॉप पेपर में आरोपी ने लिखा पढ़ी कराया था। 10 काठा जमीन में जोताई करने के अलावा पिता के द्वारा 2 काठा की जमीन, जिसमें जोताई व बोवाई हो चुकी थी, फिर से रिखीराम ने जोताई बोवाई करा दी। इसी बात को लेकर रिखीराम गुस्सा था और रात को घर आया था। वह शराब के नशे में गाली गलौच करने लगा तो गुस्से में पिता के सिर पर रॉड से वार कर हत्या कर दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news