महासमुन्द

पिछले साल सत्र बीत गया पर बच्चों के शिक्षा स्तर का भी पता नहीं चल पाया, अब फिर से रेडिनेस व नींव कार्यक्रम शुरू
27-Jun-2022 2:57 PM
पिछले साल सत्र बीत गया पर बच्चों के शिक्षा स्तर का भी पता नहीं चल पाया, अब फिर से रेडिनेस व नींव कार्यक्रम शुरू

यह कार्यक्रम पहली व दूसरी के बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं

महासमुंद, 27 जून। सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई को बेहतर करने के लिए तमाम प्रोग्राम बनाते हैं। इनका क्रियान्वयन भी जोर.शोर से होता है। मगर उद्देश्य से इसे शुरू किया जाता है वो पूरा नहीं हो पाता। यानी अंतिम परिणाम तक पहुंचाने से पहले प्रोग्राम ठप हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण बेस लाइन, मिड लाइन व एंड लाइन परीक्षा है। बेस लाइन परीक्षा का परिणाम तो आया लेकिन मिड व एंड लाइन का सत्र बीत गया, परिणाम तो दूर बच्चे के शिक्षा स्तर का भी पता नहीं चल पाया। इस साल नए सत्र में फिर से प्राइमरी के बच्चों के लिए तीन महीने के लिए रेडिनेस व नींव कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।

यह कार्यक्रम कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं। वहीं तीसरी से पांच तक के बच्चों को पिछले कोर्स का रिवीजन कराया जाएगा। नए शिक्षा सत्र से यह शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने कहा कि स्कूल रेडिनेस के तहत खेल.खेल में बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए पूर्व में शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर नए शिक्षा सत्र से बच्चों को प्रोग्राम के तहत पढ़ाई करा रहे हैं।

रेडीनेस प्रोग्राम का मतलब खेल-खेल में बच्चों को भाषाई कौशल का ज्ञान देना है। इसमें हिंदी, गणित व अंग्रेजी विषय शामिल हैं। खेल-खेल में ही बच्चों को इनका ज्ञान देंगे। प्रोग्राम कक्षा पहली के लिए है। बता दें कि जिले में कक्षा पहली के 12 हजार 702 बच्चे सरकारी स्कूल में हैं। जबकि नींव कार्यक्रम कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के लिए है। यह कार्यक्रम गणितीय कौशल पर फोकस करने के लिए चलाया जा रहा है। यानी बच्चे इस कार्यक्रम के तहत गणित यानी अंक जोडऩा, घटाना के बारे में समझेंगे। इसके लिए किट दिया गया है, जो किताब से अलग है। कक्षा तीसर से 5वीं तक के बच्चों को पुरानी क्लास का रिवीजन शिक्षक कराएंगे ताकि आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को दिक्कत न हो। क्योंकि कोरोना के चलते इन कक्षा तक पहुंचे बच्चों का लर्निंग लॉस हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news