महासमुन्द

कल दो बार हुई हल्की बारिश: किसान खेती किसानी में जुटे
27-Jun-2022 2:57 PM
कल दो बार हुई हल्की बारिश: किसान खेती किसानी में जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जून।
मौसम में कल रविवार को अच्छा बदलाव हुआ। सुबह से आसमान में काले बादल छाए थे। ये बादल दोपहर डेढ़ बजे जमकर बरसे। बारिश को देखकर लग रहा था कि करीब डेढ़ से दो घंटे होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेज बारिश केवल चंद मिनट हुई और बंद हो गई। थोड़ी देर बार आसमान खुला और तेज धूप निकल आई। शाम पांच बजे तक धूप रही आर रात 8 बजे आधे घंटे तक बारिश हुई। बहरहाल किसान अच्छी बारिश की आशा लेकर खेती के काम में जुट गए हैं।

मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार कल रविवार को 11 मिमी बारिश हुई है। मानसून पहुंच चुका है लेकिन सक्रिय नहीं है, इसके कारण बारिश नहीं हो रही है। हालांकि कुछ दिनों हुई बारिश से किसानों के खेती कार्य तो शुरू हो गए हैं पर यही हाल रहा तो पानी को लेकर परेशानी बढ़ सकती है।

इस तरह माह आषाढ़ का पहला पक्ष यानी 15 दिन महासमुंद जिले में लगभग सूखा ही निकल गया है। यहां 1 जून को कोडार जलाशय में 5 फीट 40 इंच पानी था। आज 15 दिन बाद भी पानी की स्थित यहीं है। एक इंच भी पानी की आवक नहीं हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक पूर्व.पश्चिम द्रोणिका उत्तर.पश्चिम राजस्थान से पश्चिम.मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से पूर्व-मध्य अरब सागर तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 27 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक वज्रपात होने व भारी वर्षा होने की भी संभावना बनी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news