धमतरी

पंचायत उपचुनाव, पोलिंग पार्टी रवाना
27-Jun-2022 3:05 PM
पंचायत उपचुनाव, पोलिंग पार्टी रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  27 जून।
छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993  के नियमानुसार कुरुद अनुविभाग में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत रिक्त पदों को भरने उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसके लिए सोमवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।
कुरूद विकासखंड अंतर्गत एक सरपंच एवं सात पंच के रिक्त पदों को भरने 28 जून की तिथि निर्धारित की गई है। ग्राम पंचायत सरबदा, परखंदा, जोरातराई, चोरभठ्ठी, जी जामगांव, सिर्री में पंचों के रिक्त 7 पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन 4 जगह निर्विरोध पंच चुन लिया गया। बचे तीन पद ग्राम पंचायत सिर्री में 2 और जीजामगांव में 1 पंच का चुनाव कराने रिटर्निंग अधिकारी तारसिंग खरे की देखरेख में सोमवार को जनपद से पोलिंग पार्टी को बस से रवाना किया गया।

सेक्टर आफिसर एमपी डड़सेना के साथ 1पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारी शामिल हैं। संबंधित मतदान केंद्र में 28 जून की सुबह 7से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मजेदार बात यह है कि ग्राम पंचायत सिलघट में सरपंच का चुनाव होना था, लेकिन अजा वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद इस बार भी ख़ाली रह गया। क्योंकि गांव में इस वर्ग का कोई आदमी ही नहीं है। तीन साल पहले हुए पंचायत चुनाव में भी यही स्थिति थी। वहां के लोग स्थापन: सरपंच से काम चला रहे हैं। तीन बरस बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने आरक्षण व्यवस्था में कोई बदलाव नही किया जिसका खामियाजा ग्रामीण उठा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news