राजनांदगांव

शांतिनगर में मनाई गई जयंती
27-Jun-2022 3:09 PM
शांतिनगर में मनाई गई जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जून।
शांतिनगर करूणा बुद्ध विहार में छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध सेवा समिति व रमाआई महिला मंडल द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता ललिता साहू ने कहा कि शाहूजी महाराज जी को आरक्षण का जनक क्यों कहा जाता है और आरक्षण की शुरुआत कैसे हुई। जयंती अवसर पर दो घंटे का ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित किया गया।

मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रियंक बोरकर ने बताया कि बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकलने ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेना चाहिए। जिससे आज की युवा पीढ़ी एक अच्छा इन्कम जनरेट कर सकती है। इस दौरान अध्यक्ष संदीप कोल्हाटकर, अनुपमा श्रीवास, सुभाष मेश्राम, राजकुमार ऊके, पूनम कोल्हाटकर, मुन्ना मेश्राम, कंचना मेश्राम, कुणाल बोरकर, शारदा साहू, धर्मेश भीमटे, खुशी बोरकर व बड़ी संख्या में युवा-युवती उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news