दुर्ग

वीरांगना दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि
27-Jun-2022 3:26 PM
वीरांगना दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि

महिलाओं का सम्मान

भिलाई नगर, 27 जून। बलिदान दिवस पर गोण्डवाना कीमहारानी दुर्गा वती को सुबह दुर्ग में तथा कार्यक्रम स्थान जुनवानी भिलाई में श्रद्धान्जलि दी गई। उक्त अवसर पर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव  मुख्य अतिथि की आसँदी पर विराजमान थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ.सरिता उइके सदस्य छ.ग.लोकसेवा आयोग तथा अनु.जनजाति आयोग के सदस्य अर्चनापोर्ते थी।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष डॉ. वेदवती मण्डावी ने किया। इस अवसर पर भिलाई दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के लोग उपस्थित थे। सर्व प्रथम बडादेव की पूजा-अर्चना के पश्चात वीरांगना दुर्गा वती को श्रद्धांजलि दी गई। भूमिपूजन का कार्य भी अतिथियों के द्वारा किया गया। राज्य गीत तथा अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक सचिव पुष्प लता ने तामने गीत प्रस्तुत किया। स्वागत के पश्चात डा वेदवती मण्डावी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस संस्था का निर्माण रानी दुर्गा वती की जीवनी से प्रेरित होकर 1995 में किया गया तथा2004 में राज्य स्तरीय संस्था के रुप मे आप के समक्ष है। समाज की ओर सेभागीरथी ठाकुर, चन्द्र भान ठाकुर ने संबोधित किया। राजनांदगांव कीरामकुमारी धुरवा ने उत्प्रेरक गीत गया। आज डॉ. वे दवती मण्डावी द्वारा लिखित पुस्तक आदिवासी अस्मिता काविमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, जिसकी समीक्षा डॉ.दीनदयाल साहू अध्यक्ष लोककला एवं साहित्य संस्था सिरजन ने किया।

प्रगति गोण्डवाना महिला समाज ने छग के पांच महिलाओं का सम्मान किया, जिसमें रायपुर से सुश्री रेखा सिंह, बिलासपुर से डा.रश्मि धुर्वे, धमतरी से पीलूबाई नेताम, राजनांदगांव से सुशीला ने ताम, दुर्ग से उषा मण्डावी तथा संस्था की शारदा गोटे को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों में श्री घनश्याम मँडावी, भागीरथी ठाकुर, अशोक कँगाले, रामसिंह सलामे, कमल नेताममिथिला मँडावी रुखमणी ओट्टी शकुंतला धुर्व मीना धुर्व निर्मला आर्मो सुनीता उइके शारदा मँडलोई किरण मर
सकोले पुनीता लताध्रुव मंजू मजुषा ललिता शकुंतला राज पद्माधुर्व शान्ति तामेशवरी ठाकुर चन्द्र कला दीप्ति शाह मण्डावी के ने सबको धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन  ममता धुर्व ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news