बस्तर

नशा प्रगति में बाधक-एसडीएम
27-Jun-2022 3:28 PM
नशा प्रगति में बाधक-एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जून।
बस्तर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर 12 जून से आयोजित नशामुक्ति पखवाड़ा का समापन 26 जून को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर  बस्तर ब्लॉक के  भाटपाल में सरपँच रयोनारायम कश्यप व एसडीएम नन्द कुमार चौबे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

 स्थानीय ग्रामीणों व नगर पंचायत के लोगों के द्वारा रैली निकाल कर आम जनों को जागरूक किया गया। उसके बाद ग्राम पंचयत भाटपाल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसडीएम नन्द कुमार चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा ही प्रगति में बाधक है। नशे के कारण ही हम परिवार समाज में भी लोगों के बीच अपने आप को असहाय महसूस करते हैं। नशे के कारण ही हम अपनों से दूर हो जाते हैं। कार्यक्रम को तहसीलदार कमल किशोर साहू ने भी संबोधित किया।

कोलचुर के गणपति बने लोगों के लिए आदर्श
बस्तर के लोगों को नशा से दूर करना एक बहुत बड़ी चुनौती है, उसके बाद भी बस्तर ब्लॉक के ग्राम कोलचुर निवासी गणपति कश्यप नशा मुक्ति के इस अभियान में लोगों के लिए रोल मॉडल के रूप में जाने लगे हैं। जिन्होंने कोलचुर ग्राम में 150 से अधिक युवावों सहित ग्रामीणों को नशा से मुक्त करवाया है। गणपति ने बताया कि बस्तर में लोगों को नशा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन लोगों को नशा से मुक्त कराने से सुकुन मिलता है।

कार्यक्रम में  एसडीओपी  धनश्याम कामडे, राजेश नेताम, सुशील तिवारी, टीआई सुरती सारथी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभान मिश्रा, पी आर लाऊत्रे,शैलेन्द्र तिवारी, नारायण कश्यप,अर्जुन कश्यप, रूपसिंग बघेल, प्रेम झा, चित्रसेन साहू सहित बड़ी सँख्या में आम जन उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास तिवारी, हितप्रिता ठाकुर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news