गरियाबंद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
27-Jun-2022 3:49 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 जून।
गोबरा नवापारा भाजपा मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 26 जून को मण्डल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को एलइडी एवं टीवी के माध्यम से सुनी।
 नवापारा मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के शीतलापारा स्थित निवास पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मन की बात में पीएम ने हाल ही में युवाओं के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने शुरू में इमरजेंसी के बारे में सवाल पूछा।
पीएम ने बताया कि हमारे देश में ऐसा भी हुआ था कि आम नागरिकों के सारे अधिकार छीन लिए गए थे। लेकिन देश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से इमरजेंसी हटाई और लोकतंत्र स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने स्पेस स्टार्टअप्स के उदाहरण दिए। गरीब परिवारों के सफल खिलाडिय़ों के बारे में चर्चा की। उन्होंने नदी और पर्यावरण बचाने के प्रयासों को भी सराहा। वर्षा का पानी बचाने की भी अपील की। अंत में उन्होंने कोरोना से बचाव व हर जगर साफ-सफाई का आग्रह किया।

कार्यक्रम उपरांत मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि सभी देशवासियों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए, ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित में क्या कार्य योजना है। मन की बात कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मिनट संबोधित किया।

चलते रहो, चलते रहो का दिया मंत्र
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारे देश चरैवेति, चरैवेति के सिद्घांत पर चलता है। जिसका कारण है चलते रहो, चलते रहो। कहा कि तीर्थयात्राओं का भी जिक्र किया। देश में समय-समय पर देव यात्राएं निकलती हैं। कुछ ही दिनों में भगवान जगन्नााथ की यात्रा शुरू होने वाली है। दूसरे राज्यों में भी भगवान जगन्नााथ यात्रा निकाली जाती है। गुजरात के अहमदाबाद में भी आषाढ़ द्वितीया से जगन्नााथ यात्रा होती है। इसी समय कच्छ का नववर्ष भी शुरू होता है। मैं सभी कच्छी भाइयों को नववर्ष की बधाई देता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news