बेमेतरा

पेयजल संकट, 15 दिनों से वार्डवासी परेशान
27-Jun-2022 3:56 PM
पेयजल संकट, 15 दिनों से वार्डवासी परेशान

पंप खराब होने से पैदा हुई समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून।
सिघोरी वार्ड के गौरवपथ मार्ग के आसपास के रहवासी 15 दिनों से पावर पंप खराब होने की वजह से पेयजल संकट ला सामना कर रहे है। प्रभावितों ने समस्या के निराकरण नही होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
जानकारी हो कि जिला मुख्यालय के गौरवपथ मार्ग में सिघोरी वार्ड के रहवासी बीते एक पखवाड़े से पानी के कमी का सामना कर रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि अधहन वर्मा के घर के पास लगाया गया पावर पंप खराब है। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं हुआ है, जिसकी वजह से नगर पालिका द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराए गए। बारिश के दिनों में हमेशा पानी के लिए दिक्कत उठाना पड़ रहा है। इसी तरह की स्थिति का सामना वार्ड 14 और 16 के रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने बताया कि उसके वार्ड 16 के रहवासियों को पेयजल सप्लाई के लिए वार्ड 14 में लगे पावर पंप किया जाता है। सोमवार को मौके पर खराब पावर पम्प बदलवाकर नया लगवाया जाएगा। बहरहाल बारिश के दिनों में शहर के दो वार्ड के निवासी पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं।

टैंकर से पानी भरकर काम चला रहे
इस तरह की स्थिति का सामना आसपास के 30 से 40 घर के लोग कर रहे हैं। रहवासी शंभु साहू , रिझन वर्मा, संतु, दुकलहा, सोनी साहू समेत अनेक परिवार के लोग पानी भरने के लिए टैंकर का सहारा ले रहे हैं। मौजूद पर प्रभावितों ने बताया कि वो इस तरह की स्थिति का सामना करते-करते परेशान हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news