महासमुन्द

भारतीय संस्कृति सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करने बैठक
27-Jun-2022 4:00 PM
भारतीय संस्कृति सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जून।
गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में गायत्री परिवार का जिला स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा पूरे देश में नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने व मानव में देवत्व का उदय करने के लिए भारतीय संस्कृति सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में महासमुंद जिले में भी परीक्षा आयोजन करने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भारतीय संस्कृति सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला समन्वयक समिति का गठन किया गया व पूरे जिले में अधिक से अधिक विद्यालयों में कक्षा पांचवी से कॉलेज स्तर तक सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

समिति के संयोजक आशीष साहू, सचिव भारत साहू, कोषाध्यक्ष जगमोहन साहू को मनोनीत किया गया है। सदस्य के रूप में बागबाहरा से जनक राम साहू, पिथौरा से पुनाराम वर्मा, बसना से जितेंद्र भोई, सरायपाली से राजकुमारी साहू, शक्तिपीठ से परस चौहान, उप जोन से एमएल साहू, युवा मंडल से नरेश साहू, महिला मंडल से खेमीन साहू का नाम प्रस्तावित किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में 100 बाल संस्कार शाला संचालित करनेके अलावा 5000 पौधों का रोपण भीकिया जाएगा। इस दौरान जनक साहू, तुकाराम साहू, ताराचंद पटेल, जगदीश प्रसाद साहू, बसंत कुमार, नरेंद्र नायक, भारत साहू, परस चौहान,  नीलाराम ठाकुर, भगतराम साहू, राजकुमार गुप्ता, रविकांत चंद्राकर,आशीष साहू व सेवक राम साहू मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news