कोरिया

धन्वन्तरी योजना: 7 मेडिकल स्टोर से साढ़े 10 हजार लोगों ने 1.32 करोड़ की दवाइयां ली सिर्फ 56.71 लाख में, 75.83 लाख की बचत
27-Jun-2022 4:14 PM
धन्वन्तरी योजना:  7 मेडिकल स्टोर से साढ़े 10 हजार लोगों ने 1.32 करोड़ की दवाइयां ली सिर्फ 56.71 लाख में, 75.83 लाख की बचत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया) 27 जून।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री धनवन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर से लोगों को दवाईयों के खर्च पर होने वाले बोझ से बड़ी राहत मिली है।जिले में संचालित सात मेडिकल स्टोर के माध्यम से लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाइयां सस्ते दाम पर उपलब्ध हो रहीं हैं, यहां 251 प्रकार की दवाइयां, 27 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद के साथ हीं छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी सस्ते कीमत पर मिल रहे है।

10,643 लोगों ने 75.83 लाख की बचत पर खरीदी 56.71 लाख की दवाइयां
श्री धनवन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना से अब तक 10 हजार 643 लोगों को 75 लाख 83 हजार रुपए की बचत हुई हैए आरंभ से 20 जून 2022 तक 1 करोड़ 32 लाख 54 हजार एमआरपी की दवाइयां आमजनों को 56 लाख 71 हजार रुपए में मिली है।नगर पालिका निगम बैकुण्ठपुर में 31 लाख 65 हजार, नगर पालिका परिषद चिरमिरी में कुल 18 लाख 46 हजार, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में 5 लाख 82 हजार रुपये की दवाइयां खरीदी गई हैं। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा, नगर पंचायत खोंगापानी, नगर पंचायत झगराखण्ड तथा नगर पंचायत नई लेदरी में 78 हज़ार रुपए की दवाइयों की लोगों द्वारा खरीदी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news