सरगुजा

अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई ने दिया धरना
27-Jun-2022 8:19 PM
अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जून। सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में एनएसयूआई सरगुजा के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल एवं एनएसयूआई के कार्यकर्तायों के द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्रों के साथ महाविद्यालय में तख्ती पकड़ के विरोध किया गया तथा इसके पश्चात गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए।

हिमांशु जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना से केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है, उनको रोजगार दिखाकर 4 साल के बाद पुन: बेरोजगारी के ओर धकेल रही है। भर्ती के बाद 25 फीसदी लोगों को आगे सेवा करने का मौका मिलेगा और बचे हुए 75 फीसदी के लिए कोई भविष्य नहीं रहेगा।

आगे कहा कि अग्निपथ योजना से 50 हजार युवाओं के साथ धोखा किया, जिन्होंने मेडिकल ओर फिजिकल फिटनेस पास कर लिया था, उनको निरंक करके पुन: इस योजना के माध्यम से आने को कहा, जिससे युवाओं के सपने को तोडऩे का प्रयास कर रही है। मोदी सरकार सेना में भी आरएसएस की विचारधारा भरने का प्रयास कर रही है। हम देश के सुरक्षा के साथ खेलवाड़ नही होने देंगे अगर ऐसा होगा तो ये आंदोलन देशहित में निरंतर जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में सुरेंद्र गुप्ता, आशीष जायसवाल,पवन साय, सौरभ सिंह चौहान,दिलीप मिंज, धीरज गुप्ता,परम भगत, प्रिंस, ऋषभ जायसवाल, अंकित, मयंक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news