सरगुजा

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का सत्याग्रह
27-Jun-2022 8:24 PM
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 जून। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज स्थानीय गांधी चौक में सत्याग्रह तथा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधिकांश पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण सहित जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल से आए युवा वर्ग भारी संख्या में शामिल हुए।

 सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि 2 वर्षों तक देश कोरोनाकाल के दौर से गुजरा, उस समय किसी को भी कोई नौकरी नहीं मिल पाई ,देश का युवा बहुत ही अपेक्षा कर रहा था कि केंद्र सरकार के द्वारा भारी तादाद में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। प्रतिवर्ष 70000 से ज्यादा सैनिक सेना से रिटायर्ड होते हैं, वहां भी उन्हें जाने का मौका मिलेगा किंतु केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ी साजिश की है।

श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि जब से मोदी सरकार सरकार आई है, तब से केवल जनहित विरोधी योजनाएं लाकर देश की जनता को परेशान व प्रताडि़त किया जा रहा है । भूमि अधिग्रहण कानून, तीन काले कृषि कानून विरोध के कारण इनको वापस लेना पड़ा, उसी तरह अग्निपथ योजना भी इन्हें वापस लेना पड़ेगा।

 महंगाई और बेरोजगारी चरम स्थिति पर है। इन सब से ध्यान हटाने के लिए ही अग्निपथ योजना लाई गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में किसी भी बड़ी योजना को लागू करने के पहले संसद और समाज के सभी लोगों से राय व सहमति ली जाती है, किंतु वर्तमान निरंकुश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसी भी योजना को अचानक लागू कर देती है। परिणाम स्वरूप उस योजना के विरोध में देश में हिंसा तथा आक्रोश का तांडव शुरू हो जाता है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मोदी जी से यह देश नहीं चल पा रहा है। बेरोजगारी को लेकर युवाओं में जो आक्रोश फैला हुआ है, उसे कम करने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है भाजपा के नेता अग्निवीरों को अपने भाजपा कार्यालय में चौकीदार बनाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, जो कि अत्यंत ही निंदनीय है।

सत्याग्रह सभा को 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर पालिक निगम अंबिकापुर के मेयर डॉ. अजय तिर्की प्रशांत सिंह, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता अशफाक अली,मदन जयसवाल, सतीश बारी , मधु दीक्षित ,संध्या रवानी, हेमंती प्रजापति, निखिल विश्वकर्मा, दीपक मिश्रा,अविनाश ठाकुर,श्याम लाल जयसवाल, लक्ष्मी गुप्ता ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद प्रमोद चौधरी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। इस सत्याग्रह सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी मो.शफीक खान, मुनेश्वर राजवाड़े, सैयद अख्तर हुसैन ,अनिल सिंह ,दिलीप धर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news