कोण्डागांव

होनावंडी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन
27-Jun-2022 9:30 PM
होनावंडी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून।
होनावंडी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ। नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं खीर खिला मुंह मीठा करवाकर गणवेश एवं नि:शुल्क पाठयपुस्तक का वितरण किया गया। 

ज्ञात हो कि दो साल से शिक्षा विभाग में शालाएं एवं उनमें अध्ययनरत बच्चे कोरोना महामारी के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं एवं शिक्षा व्यवस्था चरमरा सी गई है। इस दो साल के अव्यवस्थित पठन-पाठन के बाद अब नियमित शालाएं लगेगी। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि संकुल केंद्र होनावंडी, विकासखंड- बड़ेराजपुर,जिला-कोंडागांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली,छठवीं एवं नौवीं में नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं खीर खिला मुंह मीठा करवाकर राज्य शासन से प्राप्त  गणवेश एवं नि:शुल्क पाठयपुस्तक का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मन्नाराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी, विशेष अतिथि हेमलाल मंडावी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हायर सेकेण्डरी होनावंडी, बिसनाथ मरई शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष माध्यमिक शाला होनावंडी, प्रभुराम मरकाम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रा.माध्यमिक कुर्रुभाट,अध्यक्षता संकुल प्रभारी प्राचार्य सगराम कोर्राम,जीवनलाल मरकाम संकुल समन्वयक होनावंडी,संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हायर सेकेण्डरी शालाओं में पदस्थ शिक्षक/शिक्षिकाएं, अध्ययनरत बच्चे एवं उनके पालकगण,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,शाला ग्राम के वरिष्ठजन एवं माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news