दुर्ग

दो कारोबारी परिवारों के बीच मारपीट, तोड़-फोड़, सामान फेंके
28-Jun-2022 2:08 PM
दो कारोबारी परिवारों के बीच मारपीट, तोड़-फोड़, सामान फेंके

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जून।
बीती शाम सुपेला स्थित एक दुकान में दो व्यावसायियों के बीच जमकर मारपीट हुई। दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी तोड़ा गया है और सेनेटरी टाईल्स फर्नीचर को राड से क्षतिग्रस्त करते हुए सामान भी बाहर फेंक दिया गया।

दरअसल यह घटना किराया वृद्धि और दुकान को खाली करने के विवाद के कारण हुआ है। दुकान मालिक निर्मला देवी के निधन पश्चात किराये के लेन-देन में हीलाहवाला होने पर लंबे समय से लेन-देन प्रभावित हुआ। दुकान मालिक व्यवसायी का आरोप है कि ढाई साल से किराया नहीं आ रहा, जबकि किरायेदार का कहना है कि किराया अप टू डेट है, प्रमाण कुछ भी नहीं क्योंकि लेन-देन कैश में हुआ है। कल इसी वजह से घटित तोडफ़ोड़ और मारपीट की घटना में सुपेला पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्मृति नगर निवासी राहुल चांडक (32 वर्ष) की निगम भिलाई के सामने मां शारदा बिल्डकान नाम से अंबे गैस एजेंसी के बाजू सुपेला में टाईल्स सेनेटरी दुकान है। राहुल चांडक ने पुलिस को बताया कि यह दुकान निर्मला देवी चौधरी की है जिसमें वो लगभग 6 साल से किराये पर है। दुकान का किराया निर्मला का पुत्र राहुल चौधरी लेता रहा है। कल देर शाम स्टाफ फाल्गुनी साहू के साथ राहुल चांडक दुकान में थे, तभी राहुल चौधरी, रोहित चौधरी और उसका छोटा भाई प्रशांत दुकान मे बड़ी संख्या में कुछ लोगों के साथ आए और मोबाइल पर किसी से बात नहीं करेगा कहकर चांडक से मोबाइल को रखवाया और तीनों एक राय होकर गाली गलौज करते हुए उसे दुकान से बाहर निकाल लात घूसा से मारपीट शुरू कर दी।

सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को तोडा़ और दुकान में रखे टाईल्स सेनेटरी एंड फर्नीचर को राड से तोडऩे के बाद सामान बाहर फेंकने लगे। तभी चांडक का छोटा भाई मेहुल आया और जैसे ही गाड़ी से उतरा सभी उस पर टूट पड़े। राहुल के पिता रमेश चाण्डक आये तो उन्हें भी जमकर पीटा। मारपीट से राहुल की पीठ, पैर, रमेश चाण्डक की आंख, गाल, नाक, ओंठ तथा मेहुल चाण्डक को आंख, सिर, पीठ में चोट आई है। सभी के कपड़े भी फाड़ दिए गए। टाईल्स सेनेटरी एंड फर्नीचर को तोडफ़ोड़ करने से किरायेदार राहुल चांडक को काफी नुकसान हुआ है।

सुपेला पुलिस ने राहुल चांडक की रिपोर्ट पर राहुल चौधरी, रोहित, प्रशांत और अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427, 448, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
वहीं दूसरे व्यवसायी शास्त्री नगर सुपेला निवासी राहुल ग्लास एव हार्डवेयर नेहरू भवन रोड सुपेला के संचालक रोहित चौधरी (42 वर्ष) ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि अंबे गैस एजेंसी सुपेला के बगल में उनकी मां निर्मला देवी चौधरी के नाम से दुकान है, जिसमें रमेश चाण्डक 6 साल से किराये पर है। इस दुकान में मां शारदा बिल्डकान में टाईल्स सेनेटरी का व्यवसाय करता है। चौधरी का एक मकान स्मृति नगर में है उसे भी रमेश चाण्डक को किराये पर दिये हैं। चांडक दुकान और मकान का किराया लगभग ढाई साल से नहीं दे रहा है। कल शाम चौधरी परिवार किराया मांगने के लिये गया तो दुकान में राहुल चाण्डक ने आवेश मे आकर मारपीट करने लगा। उसने अपने छोटे भाई मेहुल और अपने पिता रमेश चाण्डक को फोन करके बुलाया और तीनों ने एक राय होकर मारपीट की जिससे रोहित चौधरी के सीने, हाथ की उंगली व राहुल चौधरी की कोहनी, हाथ, कंधे, पीठ तथा प्रशांत के हाथ और सीना में चोट आई है। मारपीट में प्रशांत के गले से सोने की चैन भी गिर गई है। पुलिस ने राहुल, मेहुल और रमेश चांडक के खिलाफ धारा 294, 34, 506 और 323 के तहत कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news