महासमुन्द

कल एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे जिले के कर्मचारी-अधिकारी
28-Jun-2022 2:48 PM
कल एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे जिले के कर्मचारी-अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जून।
प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 29 जून को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुये जंगी प्रदर्शन करेंगे। इसी तारतम्य में महासमुंद जिला के सभी विकासखंडों में भी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्य सचिव,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

जिला संयोजक एस चंद्रसेन एवं सह संयोजक टेकराम सेन ने बताया कि केन्द्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी गत दो वर्षों से शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। पिछले वर्ष कलम रख मशाल उठा आंदोलन के माध्यम से अलग-अलग चरणों में आंदोलन किया जा चुका है लेकिन महंगाई भत्ते के नाम पर कर्मचारियों को सिर्फ झुनझुना ही थमाया जाता रहा है। जिससे कर्मचारी जगत में शासन के प्रति घोर आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने बताया है कि 29 जून आंदोलन के बाद मांगे पूर्ण नहीं होने पर प्रांतीय आव्हान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार होगी और शासन का काम ठप कर दिया जायेगा।

 फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसा लगता है महंगाई सिर्फ कर्मचारी अधिकारियों के लिये नहीं बढ़ा है बाकी सब महंगाई का भार झेल रहे हैं।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से प्रमोद तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, राजेश चंद्राकर, रिखीराम साहू, अशोक गिरी गोस्वामी, चमन चंद्राकर, कमलेश ध्रुव, डा. रामकुमार चंद्राकर, एसपी ध्रुव, संतूराम साहू, मनीष ठाकुर, शिव कुमार साहू, दीपक तिवारी, केके चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, रुपेश चंद्राकर, ओमनारायण शर्मा, हंसराज देवांगन, कृपाराम सागर, दिलीप तिवारी सहित समस्त संगठनों के जिला अध्यक्षों ने अपील की है कि आंदोलन में बढ़-चढकर हिस्सा लेते हुये शासन प्रशासन को संगठन शक्ति का एहसास अवश्य करायें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news