बेमेतरा

स्कूल विद्या का मंदिर, भगवान हैं बच्चे, शिक्षक पुजारी-प्रज्ञा
28-Jun-2022 2:52 PM
स्कूल विद्या का मंदिर, भगवान हैं बच्चे, शिक्षक पुजारी-प्रज्ञा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जून।
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने बिलई पंचायत के शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बालक बालिकाओं का मुंह मीठा कर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि  स्कूल विद्या का मंदिर है जहाँ छात्र छात्राएं भगवान और गुरु उस भगवान के पुजारी, इस लिहाज से भी क्योंकि पुजारी अपने ईश्वर की आराधना जितने मनोयोग से करते हैं उस मंदिर की प्रतिष्ठा , ख्याति पूरे अंचल में फैलती है,गुरुजन अपने छात्र छात्राओं की जितनी अच्छी पढ़ाई रूपी सेवा करेंगे तो इस विद्या मंदिर की ख्याति उतनी ही दीर्घकालिक होगी।

प्रज्ञा निर्वाणी ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा की तारीफ करते हुए शिक्षकों से कहा कि स्कूलों में बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आप सभी चिंतित रहते हैं ,जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा की चिंता स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति की रहती है,समय समय वह सुदूर ग्रामो में स्थित स्कूलों का निरीक्षण करते रहते हैं,उनके इन औचक निरिक्षणो से एक जवाबदार अधिकारी की जो नई छवि बनी है उसकी समाज मे चर्चा होनी चाहिए,ऐसे प्रयासों की  मुक्त कंठ से प्रसंशा की जानी चाहिए।

उनके अनुशासन के भय से ही सही , बरसो से स्कूल न जाने वाले शिक्षक भी समय से पहले गांवों के स्कूल में पहुँच जाते हैं,उनका इस प्रयास के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की तरफ से अभिनंदन किया जाएगा।
शाला प्रवेश उत्सव के पहले दिन सरपंच नीता शुशील टण्डन, गांव के पंच हेमा ध्रुव,अमर बाई सोनवानी,अध्यक्ष अमित यादव,मोतीलाल यादव,जिला पंचायत प्रतिनिधि नरोत्तम तंडाण और शाला के शिक्षकों ने नव प्रवेशी बच्चों को गणवेश वितरीत किया, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिला स्वागत किया वहीं उपस्थित प्रधानाध्यापक महेंद्र शर्मा,सहायक शिक्षक कमलेश डिंडे, सोमेश श्रीवास ने आये हुए अभिभावकों का गुलाल लगा कर अभिनंदन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news