गरियाबंद

अग्निपथ योजना, कांगे्रसियों ने दिया धरना
28-Jun-2022 3:10 PM
अग्निपथ योजना, कांगे्रसियों ने दिया धरना

केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 जून।
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह में कांगे्रसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। धरना देकर विशाल सत्याग्रह रैली का आयोजन तहसील मुख्यालय मैनपुर  में किया गया।
सत्याग्रह में शामिल होने मैनपुर, अमलीपदर, छुरा, देवभोग, बिन्द्रानवागढ, गरियाबंद सहित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगभग 800 कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 10 बजे ही मैनपुर पहुँच गये थे।
मैनपुर के स्थानीय दुर्गा मंच पर धरना-प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिससे पूरे देश के युवाओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।  17 से 21 वर्ष के युवाओं के लिए चार वर्ष की अवधि के लिए सेना की भर्ती किये जाने अग्निपथ योजना लागू की गई है। चार साल में रिटायर होने वाले युवा आगे क्या करेंगे, इसके पीछे मोदी सरकार की क्या मंशा है, स्पष्ट नहीं है। इस योजना को केन्द्र सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए । धरना को जिला पंचायत  अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी संबोधित किया।

भाजपा सांसद एवं विधायक पर भडक़े कांग्रेसी
मैनपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रसियों ने सभा को संबोधित करते हुए महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जमकर भडक़े और कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू ने सबसे ज्यादा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से वोट प्राप्त कर जीत हासिल किया है, लेकिन जब से सांसद बने हैं, वह लापता हो गये है, न तो मैनपुर क्षेत्र में दिखाई देते है और न ही लोकसभा में आवाज उठाते है।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से  ब्लॉक कंागे्रस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, भुपेन्द्र मांझी,  ललिता यादव, हेमसिंह नेगी, नीरज ठाकुर, खेदू नेगी, दुर्गाचरण अवस्थी, अरूण मिश्रा, सुखचन्द्र बेसरा, रामकृष्ण धु्रव, गेंदु यादव, नेयाल नेताम, शाहिद मेमन, पिलेश्वर सोरी, प्रवीण बाम्बोडे, सामंत शर्मा, डाकेश्वर नेगी, तनवीर राजपुत, अरूण कुमार सोनवानी, शीला ठाकुर, वेणु डोंगरे, अशोक दुबे, सुरेश पाण्डेय, श्रवण सतपति, रूपेन्द्र सोम, सेवन पुजारी, ओमप्रकाश जोशी, अनिता बाई, पंकज मांझी, नेपाल यादव, चन्द्रभुषण चैहान, चंदा बारले, अमृत पटेल, भुमिलता यादव, सरस्वती नेताम, नवीन साहू, टंकेश्वर नागेश, भुवेन्द्र सिंह, जगदीश जगत, खिलेश्वरी आयाम, नंदनी त्रिपाठी, विरेन्द्र ठाकुर, यशवंत मरकाम आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news