गरियाबंद

यातायात व्यवस्था सुधार के लिए कई निर्णय, सडक़ किनारे बेजा कब्जा हटाने पर जोर
28-Jun-2022 3:11 PM
यातायात व्यवस्था सुधार के लिए कई निर्णय, सडक़ किनारे बेजा कब्जा हटाने पर जोर

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात सुव्यस्थित करने चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  28 जून। 
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. एनआर नवरत्न सहित परिवहन व संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध दुकान अतिक्रमण/अनावश्यक होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि को समय-समय पर हटाने की कार्यवाही, जिले के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश हेतु समय सीमा निर्धारण, सडक़ में लावारिस पशुओं को व्यवस्थित करने हेतु काउकैचर की आवश्यकता तथा सडक़ों पर गड्ढों को पाटने, रोड किनारे खड़ा करने वाले वाहनों की पार्किंग की जगह चिन्हाकिंत, कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सोमवार को सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक जिला कार्यलय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में एजेंडवार बिन्दुओं पर चर्चा दौरान यातायात व्यवस्था सुधार के लिए निर्णय लिए गए। अप्रशिक्षिति चालकों को दुर्घटना से रोकने के लिए ड्राईविंग स्कूल का निर्माण करने एवं ड्रायविंग लायसेंस बनाने समय-समय पर ब्लाक एवं जिला स्तर पर शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग द्वारा दिया गया। मुख्य मार्गों से मिलने वाले सहायक मार्ग पर रंबल स्ट्रीप लगाने एवं वाहन दुर्घटना रोकने व सडक़ो के किनारे अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया।

बैठक में पंजीकृत लदान क्षमता से अधिक भार कार्यवाही हेतु धर्मकाटा निर्माण, सडक़ों पर अवैध दुकान अतिक्रमण/अनावश्यक होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि को समय-समय पर हटाने की कार्यवाही, जिले के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश हेतु समय सीमा निर्धारण, सडक़ में लावारिस पशुओं को व्यवस्थित करने हेतु काउकैचर की आवश्यकता तथा सडक़ों पर गड्ढ़ों को पाटने, रोड किनारे खड़ा करने वाले वाहनों की पार्किंग की जगह चिन्हाकिंत, हनुमान मंदिर, कचना धुरवा मंदिर बारूका के पास, जोबा के पहले मोड़ पुल के पास तथा अंधे मोड व खाई पडऩे वाले रोड़ व पुल-पुलियों के पास क्रेस बैरियर लगाने, स्कूली बच्चों को समय-समय पर यातायात नियमों की जानकारी अदि देने के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में शराब पी कर वाहन चलाने वाले और रोड़ किनारे बिना वजह अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने वालो पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

गरियाबंद बस स्टैण्ड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी तथा नाबालिको द्वारा वाहन चालन पर आवश्यक कदम उठाना, जिले के मुख्य शहर, हाट बाजार व ग्रामों में जाकर लोगों को यातायात के नियम के बारे व होने वाले नुकसान के बारे में बताकर आमजनों को जागरूक किय जाने, बस स्टॉप के लिए जगह निर्धारित करने निर्देश दिये गए। इसी कड़ी में पुल-पुलियों के किनारे, ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्य सडक़ पर जुडऩे वाले सडक़ों और घुमावदार सडक़ों पर संकेतक लगाने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news