राजनांदगांव

साढ़े 3 करोड़ से कोरकोट्टी जंक्शन से कनेली मार्ग निर्माण, सुगम यातायात सुविधा मिल रही
28-Jun-2022 3:25 PM
साढ़े 3 करोड़ से कोरकोट्टी जंक्शन से कनेली मार्ग निर्माण, सुगम यातायात सुविधा मिल रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे सुदूर वनांचल क्षेत्रों में शासन द्वारा रोड कनेक्टीविटी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
3 करोड़ 62 लाख 99 हजार रुपए राशि की लागत से मानपुर विकासखंड अंतर्गत 7.30 किमी कोरकट्टी जंक्शन से कनेली मार्ग में पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य किया गया। आरसीपीएलडब्ल्यूई आरआरपी-2 योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग संभाग राजनांदगांव द्वारा यह रोड 26 अप्रैल 2022 को पूर्ण की गई। इससे अधोसंरचना मजबूत हुई है। कभी यहां बारूद की गूंज, बंदूक की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन अब यहां सडक़ के निर्माण से न जाने कितने ही रास्ते विकास के नए सिरे खोल देगी। जिससे इस क्षेत्र का कायाकल्प और चहुमुंखी प्रगति होगी।

वर्ष 2009 में 13 साल पहले कोरकट्टी में यहां नक्सली हिंसा में पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे एवं पुलिस के जवान घने जंगलों के बीच शहीद हुए थे। जिसकी पीड़ा और टीस आज भी मन में बनी हुई है। ऐसी पथरीली राहों को सुगम बनाने न जाने कितनों लोगों की शहादत, मेहनत और हिम्मत शामिल है।

इस मार्ग के निर्माण होने से ग्राम कोरकोट्टी, हनैकला, नागुटोला, चिखलाकसा, कनेली, चावारगांव के ग्रामवासियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं आसपास के लगभग 10 गांव के ग्रामीणों को अप्रत्यक्ष रूप से सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो रही है। मार्ग के निर्माण से कृषि कार्य में लगे किसान लाभान्वित हो रहे हैं तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय आने-जाने में सुविधा हो रही है, जो क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है।  इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण जैसी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्य जैसी बुनियादी सुविधाएं तीव्र गति से इन क्षेत्रों में पहुंचेगी। बारहमासी आवागमन सुलभ होगी।
रोड के बन जाने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news