महासमुन्द

3 सरपंच पद के लिए महासमुंद व पिथौरा में चुनाव आज
28-Jun-2022 3:26 PM
3 सरपंच पद के लिए महासमुंद व पिथौरा में चुनाव आज

महासमुंद, 28 जून ।  त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव का मतदान आज हो रहा है। सोमवार को ही मतदान दल मतदान केंद्र पहुंच गई थी।  इसके लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ये मतदान महासमुंद व पिथौरा ब्लॉक में होगा। निर्वाचन अधिकारी एसके टंडन ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना भी वहीं होगी। सरायपाली क्षेत्र के ग्राम चनाट व भीखापाली में सरपंच पद के लिए एक ही नामांकन दाखिल होने से निर्विरोध है।
जानकारी के अनुसार उप चुनाव 6 सरपंच, 35 पंच के लिए होना है, लेकिन एक सरपंच व 6 पंच में नामांकन नहीं दाखिल होने के कारण पद फिर से खाली हो गया है,  वहीं 29 पंच निर्विरोध जीत गए हैं।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम शेर में सरपंच पद के लिए मतदान जारी है। इस पद के लिए दो उम्मीदवार केसर बाई सागर व खुमान सिंह सागर आमने-सामने हैं। इसी प्रकार पिथौरा क्षेत्र के बड़े टेमरी में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार आमने-सामने हंै। इसमें ललित नंद, ननकुन सोना व सुरेश कुमार प्रत्याशी हंै। इसी तरह चारभांठा में भी तीन उम्मीदवार हैं। यहां नीती बाई, सकरा बाई ग्वाल व उकिया तांडी के बीच मुकाबला है। इन उम्मीदवारों का फैसला आज शाम तक हो जाएगा।

सरपंच पद के लिए चनौरडीह, भीखापाली पंच के लिए पिथौरा क्षेत्र के ग्राम भूथिया के वार्ड क्रमांक 8, केंदुवा 3, बरेकेल 3,  अठरहगुड़ी 12, पिरदा 4, सागुनढाप 6, सोहागपुर 3, महामसुंद के लहंगर 8, 4, सिनोधा 5, जोगीडीपा 7, बरबसपुर 12, लभरा कला 10,  सरायपाली क्षेत्र मोखापुटखा 10, जलपुर 5, तोरेसिंहा 11, कोसमपाली 8, कोटद्वारी 9, छिंदपाली 7, खैरझिटी 1, बागबाहरा क्षेत्र सिर्रीपठारीमुड़ा 14, बीके बाहरा 5, बसना लोहरीनडीपा 2, संतपाली 5, बनडबरी 9, कुर्माडीह 10 व बड़ेसाजीपाली वार्ड क्रमांक 7 व 15 के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news