धमतरी

कुरुद नगर पंचायत में इस बार हंगामा नहीं, शांति से हुई बैठक
28-Jun-2022 3:27 PM
कुरुद नगर पंचायत में इस बार हंगामा नहीं, शांति से हुई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 जून।
कांग्रेस शासित नगर पंचायत कुरूद में परिषद् के सामान्य सम्मिलन में विचार के लिए डेढ़ दर्जन विषय रखे गये थे। एकाद बिन्दुओं को छोडक़र सदस्यों ने अधिकांश विषय पर सहमति दी। जिससे इस बार कोई हंगामा नहीं हुआ बैठक शांति पूर्वक संपन्न हो गई।

मंगल भवन हाल में 27 जून को नगर पंचायत कुरुद का सामान्य सम्मिलन हुआ, जिसमें सत्ता पक्ष द्वारा 18 विषय विचार के लिए परिषद में लाए गए। वृंदावन चौपाटी के जीर्णोद्धार और रिक्त ज़मीन पर दुकान एवं टायलेट बनाने के प्रस्ताव को थोड़ी टोक-टाकी के बाद ओके कर दिया गया।

सब्जी मार्केट में चबुतरा तोड़ वहां शापिंग सेन्टर बनाने की प्रस्तावित योजना को भी इस बार बहुमत से पास कर मंजूरी के लिए कलेक्टर को भेजने की सहमति बनी, हांलांकि इसमें विपक्षी पार्षद भानु चंद्राकर, तुमेश्वरी ध्रुव ने न्यायालयीन प्रकिया में हस्तक्षेप कर अवमानना का आरोप लगाया। अस्पताल के सामने की 4 दुकानों को डबल स्टोरी करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। मद परिवर्तन होने के बाद पुराना बीडीओ दफ्तर की खाली भूमि में पालिका बाजार बनाने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के हितग्राहियों को थोड़ा और समय देने पर सहमति बनी।

अन्य विषय के तहत कांग्रेसी पार्षद रजत चन्द्राकर भाजपा के भानु चंद्राकर ने संधारण मरम्मत मद में कुछ चहेते पार्षदों के वार्ड में अनाप-शनाप खर्च करने के लिए इंजीनियर को घेरा, तब अध्यक्ष ने आगे से ऐसा नहीं होगा कहकर मामला सुलटाया।

बैठक के बाद अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि जनादेश का सम्मान करते हुए हम नगर के सर्वांगीण विकास में लगे हैं, विपक्ष के रचनात्मक विरोध का हम सम्मान करते हैं, लेकिन विकास में राजनीति ठीक नहीं। जबकि नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर कहते हैं कि दो दशक की मेहनत से हमने कस्बे को नगर बनाया है, कुरुद और विकसित हो इसमें कोई दो राय नहीं है। बैठक में सत्ता पक्ष के एक सभापति सहित तीन सदस्यों ने भाग नहीं लिया जिसके लिए पार्षद आपस में चर्चा करते रहे।

बैठक में उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, पार्षद उत्तम साहू, डुमेश्वर साहू, रोशनलाल जांगड़े, राघवेन्द्र सोनी, खोमिन साहू, राखी चन्द्राकर, देवव्रत साहू , राम रतलानी, मूलचंद सिन्हा, कृष्णकांत साहू, भोजराज सिन्हा, लेखापाल गैंदलाल, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा आदि शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news