दुर्ग

धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, 7500 लोगों को मिला लाखों के छूट का लाभ
28-Jun-2022 3:42 PM
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, 7500 लोगों को मिला लाखों के छूट का लाभ

छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर के हितग्राही भी बने भिलाई के धन्वंतरी मेडिकल के ग्राहक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,  28 जून।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत महापौर नीरज पाल की पहल से पांच धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खुल चुके हैं जहां पर सस्ती दरों में उच्च गुणवत्ता की दवाइयां लोगों को प्राप्त हो रही है। वही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी लोग धन्वंतरी मेडिकल स्टोर भिलाई में आकर दवाइयां खरीद रहे है।

कुछ समय पूर्व से छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर बीजापुर से एक व्यक्ति मेडिकल का रेगुलर ग्राहक बना हुआ है, अशोक प्रधान कुमार ने मेडिकल में दवाई लेते हुए बताया कि बीजापुर में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर नहीं होने के कारण जब भी भिलाई आने का मौका मिलता है मैं 3 महीने का स्टॉक लेकर अपने निवास  बीजापुर जाकर दवाइयों की जरूरतों को पूरा करता हूं।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया कि ऐसी योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है जिसमें छूट के साथ अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां प्राप्त हो रही है। ऐसे ही कई हितग्राही है जो बाहर से आकर भी भिलाई से दवाई खरीद कर अपने सेहत का ध्यान रख रहे हैं। स्वास्थ्य की दिशा में यह एक ऐसी अभिनव पहल है कि कमजोर वर्ग आय तक दवाई की पहुंच हो और सभी स्वस्थ रह सके, इस योजना से अब तक 7500 लोगों को तकरीबन 10 लाख की छूट का लाभ मिल चुका है, वही दवाइयों के स्टॉक में भी वृद्धि की गई है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मेडिकल स्टोर कि सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वही इसकी मांग एवं जरूरतों के मुताबिक मेडिकल स्टोर्स खोले जा रहे है तथा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सेक्टर 9 में भी मेडिकल स्टोर खोला जाएगा, इसकी तैयारी निगम जोर शोर से कर रहा है शीघ्र ही अस्पताल में आने वाले तथा अन्य नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक मेडिसिन का लाभ यहां से मिलेगा।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
 फ्री में इलाज और मुफ्त दवाई भिलाई निगम के विभिन्न वार्डो में मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर लगाकर किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आयुक्त प्रकाश सर्वे कर रहे है आज उन्होंने टाटा लाइन सियान सदन कोहका के स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली, इस दौरान किस प्रकार के मरीज ज्यादा आ रहे है, इसकी जानकारी भी आयुक्त ने ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news