सरगुजा

बारिश में छत की प्लास्टर गिरने के साथ ही पानी सीपेज, न मरम्मत न अतिरिक्त भवन बना
28-Jun-2022 3:55 PM
बारिश में छत की  प्लास्टर गिरने के साथ ही पानी सीपेज, न मरम्मत न अतिरिक्त भवन बना

जर्जर प्राथमिक स्कूल में पढऩे मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 जून
। विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदो का आश्रित ग्राम सोयदा में शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल का संचालन जर्जर भवन में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए मांग की है।
शासकीय प्राथमिक शाला सोयदा में वर्तमान में 47 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो शासकीय प्राथमिक शाला के जर्जर भवन पर अध्ययन करने को मजबूर हैं।
ं ग्रामीणों ने बताया कि यह शासकीय भवन 4 साल पूर्व से जर्जर होने के कारण इसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दिए जाने के पश्चात भी आज पर्यंत किसी प्रकार का न तो मरम्मत किया गया है और न ही स्कूल संचालन के लिए अतिरिक्त भवन बनाया गया इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विगत वर्ष में भी बरसात के समय में शासकीय स्कूल के छत की  प्लास्टर गिरने के साथ ही पानी की सीपेज होने से प्रधानमंत्री आवास में संचालन किया गया था।
इस संबंध में प्रधान पाठक ने बताया कि भवन तो जर्जर है लेकिन वर्तमान में स्कूल का संचालन इसी भवन में ही किया जा रहा है। विगत वर्ष स्कूल का संचालन बरसात के समय में गांव के एक जगह पर किया जा रहा था।
बीडीसी प्रतिनिधि शिवा राम, उपसरपंच चमन सिंह, रामाशंकर यादव, श्याम नारायण, बनारसी यादव, परमेश्वर, मोहर साए,कृष्णा व अन्य ग्रामीण ने जल्द से जल्द भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए मांग की।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने  बताया कि विकासखंड में कई स्कूल जर्जर अवस्था में है जिसकी जानकारी मंगाई गई है तथा इसका पोर्टल में भी संधारण किया जा रहा है।

जानकारी मंगाए जाने के पश्चात भवन का डिस्मेंटल करेंगे, इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों के द्वारा दिए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में किसी भी स्कूल का संचालन जर्जर स्कूल में नहीं किया जाना है यदि स्कूल काफी जर्जर है तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था संस्था के प्रधान पाठक एवं प्राचार्य के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल का संचालन किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news