राजनांदगांव

जंगलपुर में टिकरिंग लैब का लोकार्पण व शाला प्रवेशोत्सव
28-Jun-2022 3:57 PM
जंगलपुर में टिकरिंग लैब का लोकार्पण व शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
शा.उ.मा.शाला जंगलपुर में नवस्थापित एटीएल टिकरिंग लैब का लोकार्पण एवं शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम गत् दिनों आयोजित  किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू व अध्यक्षता डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिपं सदस्य इंदुमती चुनेश्वर साहू, जप सदस्य सुशीला साहू, सरपंच  घनश्याम साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य पूनाराम यादव ने बताया कि टिंकरिंग लैब के माध्यम से न केवल विद्यालय के, बल्कि वैज्ञानिक आविष्कारों में रूचि रखने वाले पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे रोबोटिक मॉडल का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मुख्य अतिथि विधायक श्री साहू ने संबोधित करते एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कही।  उन्होंने विद्यालय में मंच निर्माण एवं अन्य कार्यों  के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।

अध्यक्षता करते जनपद अध्यक्ष टीकेश साहू ने कहा कि शिक्षा के सहारे जीवन में उजियारा फैलाया जा सकता है। उन्होंने स्कूल में वाटर फिल्टर लगाने जनपद निधि से राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।  इस अवसर दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मनित किया गया। विद्यालय के भूतपूर्व छात्र शहीद पूर्णानंद साहू को भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र प्रदान किए जाने पर  शाला परिवार की ओर से पूर्णानन्द की माता उर्मिला साहू और पिता लक्ष्मण साहू को सम्मानित किया गया।  इसके पूर्व कक्षा 9वीं के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का सम्मान कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर किया। शाला विकास समिति के अध्य्क्ष जीवन साहू एवं अन्य सदस्यों ने बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों  का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन  सुरेश साहू व भारती साहू तथा आभार प्रदर्शन बीएल साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news