बालोद

राष्ट्रीय स्पर्धा में 61 पदकों के साथ छग ओवरऑल चैंपियन
28-Jun-2022 4:40 PM
राष्ट्रीय स्पर्धा में 61 पदकों के साथ छग ओवरऑल चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 जून।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ  से मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इण्डिया  के तत्वावधान में स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक-बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 16 से 22 जून  तक श्रीमन्त तुकोजी रॉव पवार इंडोर स्टेडियम देवास (म प्र) में किया गया।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम ने छत्तीसगढ़ म्यूथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन साहू के मार्गदर्शन में 18 स्वर्ण पदक, 25  रजत और 18  काँस्य पदक जीतकर कुल 61 पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब 17वीं बार हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।

बालोद जिला म्यूथाई संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ म्यूथाई टीम की ओर से खेलते हुए दल्लीराजहरा  के 4 खिलाडिय़ो साधिके दुबे, पल्लवी साहू , प्रियांशु इनवते, राजकुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसी प्रकार 10 खिलाडिय़ों आरुष भास्कर , वरुणिका भास्कर , हिमानी दरसेना, महिमा उइके, जिया जायसवाल, सृष्टि झा, वंशिका सखारकर , वाणी , विनय कुमार यादव, लिली साहू ने रजत पदक प्राप्त किया,  वहीं 4 खिलाडिय़ों  सोनम साहू, नीरज साहू, ऊषा चौधरी, बिरेन्द्र कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

तकनीकी पैनल में छत्तीसगढ़ की ओर से दल्लीराजहरा की हरबंस कौर, टामिन साहू, मिलन मरई शामिल हुए। इनके अलावा कोच मैनेजर के रूप में  दल्लीराजहरा की मंजू भास्कर शामिल हुई। उक्त खिलाडिय़ों के इस उपलब्धि पर नगर के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news