बालोद

वेतन पर्ची फिर से जारी करने की मांग
28-Jun-2022 4:41 PM
वेतन पर्ची फिर से जारी करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 जून। 
संयुक्त खदान मजदूर संघ  (एटक) के संगठन सचिव तोरण लाल साहू ने मुख्य महाप्रबंधक (खदान एवं रावघाट ) आईवोसी राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम पत्र भेज कर वेतन पर्ची पुन: जारी करने की मांग की  है।
सौंपे गए पत्र में एटक के सचिव नें बताया कि पूर्व में माइंस में काम करने वाले सभी नियमित कर्मचारीयो को वेतन पर्ची प्रतिमाह दी जाती थी। जो कोरोना काल के कारण प्रबंधक के द्वारा सोशल डिस्टेंस रखते हुए इसे पिछले 2 वर्षों से बंद कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिये कर्मचारियों की मांग है कि वेतन पर्ची पुन: चालू की जाए। जिससे प्रबंधक के द्वारा दी गई वेतन कि उन्हें संपूर्ण जानकारी हो।

तोरण ने प्रबंधक से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की इस जायज मांग को देखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित कर पुन: माइंस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए वेतन पर्ची जारी हो । जिससे कर्मचारी अपने मिलने वाली वेतन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news