रायपुर

नोटों का लालच देकर ठग लिए जेवर, बुजुर्ग हुई शिकार
28-Jun-2022 5:45 PM
नोटों का लालच देकर ठग लिए जेवर, बुजुर्ग हुई शिकार

मोतीबाग के पास बुजुर्ग को बना लिया शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। शास्त्री बाजार में एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को नोट के बंडल का लालच देकर झांसे में ले लिया। कागज का बंडल थमाकर महिला से महंगे जेवरात ठग लिए। सूचना मिलने के बाद गोल बाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। सिविल लाइन निवासी मिलनतीन बाई सोमवार को खरीदी के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान बाजार में बुजुर्ग महिला को दो लोगों ने रोक लिया। रास्ते में एक अंजाम महिला और उसके सहयोगी ने झांसे में ले लिया। महिला ने बुजुर्ग महिला मिलनतीन बाई को नोट की गड्डी दिखाकर पहले अपने झांसे में फंसा लिया। उसने नोटों का बंडल देकर अपना जेवर उतारकर देने को कहा। बुजुर्ग ने कहे अनुसार अपने जेवर उतारकर उसे रूमाल में दे दिया। ठगों ने थोड़ी देर जेवर अपने पास रखने के बाद उसे वापस लौटा दिया। जब पीडि़ता ने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें जेवर के बजाए पत्थर था। मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news