रायपुर

एक्सिस बैंक घोटाले में तीन और संदेही पुलिस की कस्टडी में, हैदराबाद में पकड़े गए आरोपी से रकम बरामद करने की कोशिश
28-Jun-2022 5:50 PM
एक्सिस बैंक घोटाले में तीन और संदेही पुलिस की कस्टडी में, हैदराबाद में पकड़े गए आरोपी से रकम बरामद करने की कोशिश

एनजीओ में रुपए ट्रांसफर के बाद पुलिस ने भेजा नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। एक्सिस बैंक घोटाले में 16 करोड़ रुपये का घेटाला करने वाले गिरोह की पतासाजी करने हैदराबाद पहुंची पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो और अलग-अलग शहर से दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। मालूम हुआ है रायपुर में फर्जीवाड़ा करने के बाद संदेहियों ने अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके पहले एक एनजीओ के खाते में रुपये भेजने के खुलासा हुआ है।

मंगलवार को मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों से पूछताछ करने का दावा किया है। सबसे बड़े बैंक घोटाले में हैदराबाद से एक आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की है। इधर उसके साथ कनेक्ट में रहने वाले दो अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लिया है। जिस एनजीओ के खाते में रुपये भेजे गए थे वह एक महिला के नाम पर संचालित है। पुलिस ने संचालिका के नाम पर नोटिस जारी किया है। 11 लाख रुपऐ  जब्ती करने के साथ साथ 20 लाख रुपये बैंक खाते में फ्रीज कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस अब तक 2 करोड़ 51 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद कर चुकी है। बैंगलुरु निवासी आरोपी को हैदराबाद से किया गया गिरफ्तार किया गया है। रायपुर से 2 बैंक मैनेजरों समेत 5 आरोपियों की पुलिस रिमांड में भी अहम सबूत हाथ लगे हैं। हैदराबाद से गिरफ्तार 2 आरोपियों सत्यनारायण वर्मा और सांई प्रवीण रेड्डी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने रायपुर से जुड़े मामले में पूछताछ की। अभी तक इस मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news