रायपुर

अब पे-टीएम से रिश्वत
28-Jun-2022 5:51 PM
अब पे-टीएम से रिश्वत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी और बदनामी से बचने के लिए सरकारी बाबू अब पेटीएम का इस्तमाल करने लगे हैं। पेटीएम से घूस लेने की खबर होते ही अफसर ने बाबू को सार्वजनिक फटकार भी लगा चूके हैं। आनलाईन प्लेटफार्म पे-टीएम से किसी भी तरह का लेनदेन गुप्त और तत्काल हो जाता हैं। चाहे फिर वह रिश्वत क्यों न हो। इसे लेने के बारे में पता भी नहीं चलता । हां जब तक की इसकी अति न हो। बस ऐसा ही कुछ मंत्रालय के एक बाबू के साथ हुआ। पे-टीएम से लेन-देन करता रहा। हालांकि उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देकर सेक्शन में आभास तो हो गया था। लेकिन जब सचिव ने पूरे सेक्शन के स्टॉफ की परेड में इसका खुलासा किया तो सबको पता चला । सचिव ने उसे केवल इतना ही कहा विवेक से काम लो। इस कर्मचारी के पे-टीएम ट्रांजेक्शन की खबर युवा मंत्री तक भी पहुंच चुकी थी। मंत्री के निर्देश पर ही सचिव ने स्टज्ञफ की परेड लगाई । यह कर्मचारी केवल फाइल मूवमेंट की स्थिति बताने के लिए पे-टीएम का इस्तेमाल करता था। इस वाक्ये के बाद मंत्रालय में पे-टीएम ट्रांजेक्शन की चहुओर चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस युवा कर्मी ने अपने किसी सीनियर को करते देखा होगा। या फिर इसका यह ट्रिक दूसरे भी इस्तेमाल करने लगे हो।

ऑनलाइन सटटा भी जोरों पर

 इसी तरह मंत्रालयीन अमले में ऑनलाइन गेमिंग साइटस का भी भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। जो कर्मचारियों को साइड इनकम दे रहे हैं। इन्ही में शामिल है अॅानलाइन सटटा। कर्मचारी, दोपहर भोजनावकाश के बाद से बस मोबाईल के कीपैड पर सक्रिय हो जाते हैं। सटटे के नंबर शाम 5 बजे के आसपास ओपन होते हैं। उससे पहले बुकिंग करनी होती है। 3-4 के बीच कैंटीन में कर्मचारी एक-दूसरे को अपने-अपने बुकिंग नंबर बताते सुने जा सकते हैं। विडंबना यह है कि सट्टे के इस जाल में अधिकांश युवा कर्मचारी फंसे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news