रायपुर

निगम अमला मोर महापौर मोर द्वार को ढिलाई से न लें, ढेबर-चतुर्वेदी की अफसरों को फटकार
28-Jun-2022 6:15 PM
निगम अमला मोर महापौर मोर द्वार को ढिलाई से न लें, ढेबर-चतुर्वेदी की अफसरों को फटकार

पहले दिन के रिस्पांस से नाखुश महापौर ने ली एम आई सी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। मोर रायपुर,मोर महापौर के कल से शुरू हुए अभियान के पहले दिन सामने आई खामियों को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने आज एम आई सी और अफसरों की बैठक ली। इसमें ढेबर और आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी अफसरों और कर्मचारियों को अभियान को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। बैठक में एम आई सी के सभी सदस्य मौजूद थे।

इनके अलावा अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविन्द शर्मा, सचिव डॉक्टर आर. के. डोंगरे,सभी जोन कमिश्नर, अधीक्षण अभियन्ता, कार्यपालन अभियन्ता, सभी विभाग के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर ढेबर ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मोर महापौर मोर द्वार के आयोजन को गंभीरता से लेते हुए जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका त्वरित निदान करने कहा। आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन के प्रति लापरवाही किये जाने की स्थिति में सम्बंधित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करने के लिये तैयार रहें? सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्व का सजग एवं जागरूक रहकर निर्वहन करें।

पदोन्नति के लिए बनाई कमेटी

एमआईसी ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव एमआईसी की प्राधिकारिता के अधीन पदों की पूर्ति पदोन्नति से करने 20 जून को  हुई डीपीसी द्वारा अनुशंसित पदोन्नति के प्रस्ताव पर विचार करने 5 एमआईसी सदस्यों ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, रितेश त्रिपाठी एवं सुन्दरलाल जोगी की समिति बनाने का निर्णय लिया गया। समिति 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट एमआईसी के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news